11 जनवरी को अमरावती में भव्य विदर्भ स्तरीय साइकिल प्रतियोगिता

पत्र-परिषद में प्रवीण खांडपासोले ने दी जानकारी

अमरावती/दि.13 -अमरावती साइक्लिगं एसोसिएशन, दिशा संस्था और श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के सहयोग से अमरावती शहर में दूसरी विदर्भ स्तरीय साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता रविवार 11 जनवरी की सुबह 6:30 से 10.30 बजे सेलिब्रेशन लॉन, ओल्ड बायपास, एमआईडीसी रोड पर आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में विदर्भ के विभिन्न जिलों से प्रतियोगियों ने भाग लिया है, शनिवार 10 जनवरी को सुबह 11 बजे से 5 बजे तक प्रतियोगिता स्थल पर साइकिल जमा कराते हुए प्रतियोगियों को टी-शर्ट किट एवं बिब वितरण किया जाएगा, यह जानकारी अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्रमिक पत्रकार संघ में आज ली पत्र-परिषद में दी.
प्रतियोगिता के आयोजन संबंधि जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि, जिन प्रतियोगियों के पास हेलमेट नहीं होगा उन्हें कम कीमत पर जमा राशि पर हेलमेट उपलब्ध कराया जाएगा. प्रतियोगिता के लिए सड़कों पर किलोमीटर का निशान लगाया जाएगा और पुलिस बल द्वारा सुरक्षा हेतू सड़कों पर बैरिकेड लगाए जाएंगे. प्रतियोगिता के दौरान कोंडेश्वर चौक से गौरी इन तक बाईं ओर की सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरणद्वारा बंद कर दी जाएगी और, जिला अस्पताल, रिम्स हॉस्पिटल तथा झेनिथ हॉस्पिटल द्वारा एम्बुलेंस और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इस प्रतियोगिता के लिए हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की 125 अधिकारियों और अमरावती साइक्लिगं एसोसिएशन के 200 स्वयंसेवक, अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, रेस मार्गदर्शक डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, तथा रेस निर्देशक श्रीराम देशपांडे ओर रेस सह निर्देशक सागर धनोडकर यह पूरी तैयारी कर रहे हैं. साइक्लिगं एसोसिएशन स्वस्थ और पर्यावरण के अनुकूल साइक्लिगं को बढ़ावा देने के लिए काम करता है.
यह प्रतियोगिता स्कूली बच्चों से लेकर वयस्कों तक विभिन्न आयु समूहों के लिए आयोजित की जाएगी और प्रत्येक समूह में 5000, 3000 और 2 हजार रुपये के तीन पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रतियोगिता पूरी करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक प्रमाण पत्र और एक पदक दिया जाएगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों एवं पुलिस विभाग के सहयोग से तैयारी की जा रही है. चूंकि प्रतियोगिता सर्दियों की सुबह में आयोजित की जा रही है, इसलिए आयोजक अमरावती शहर की जनता से प्रतियोगिता का आनंद लेने एवम स्पर्धकों का उत्साह बढाने के लिए आयोजन स्थलपर उपस्थित रहने की अपील की हैं.

Back to top button