पुराने और बीएनएस कानून के 388 प्रकरण लोक अदालत में

सर्वाधिक प्रकरण नागपुरी गेट और सबसे कम खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन के मामले

अमरावती/दि.13-अमरावती पुलिस आयुक्तालय के विभिन्न थाना क्षेत्र में दजर्र् 388 छुटपूट प्रकरणों को निपटाने के लिए आज शनिवार 13 दिसंबर को आयोजित लोक अदालत में दाखिल किए गए हैं. इसमें सर्वाधिक 59 प्रकरण नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के और सबसे कम 21 भातकुली थाना क्षेत्र के हैं.
पुलिस प्रशासन शहर की यातायात व्यवस्था कायम रखने के लिए सडकों पर खडे रहनेवाले फुटकर हाथगाडी विक्रेता समेत अन्य वाहन चालकों पर कार्रवाई कर उन्हें चालान देते है. इसी तरह मामूली आपसी विवाद, जुआं व सरकारी काम में रूकावट आदि जैसी छिटपुट कार्रवाई होने के बाद ऐसे मामलो का निपटारा काफी समय तक नहीं हो पाता हैं. ऐसे छिटपुट प्रकरणों को निपटाने के लिए लोक अदालत रहती हैं. अमरावती पुलिस आयुक्तालय के विभिन्न थाना क्षेत्र में प्रलंबित पुराने कानून के मुताबिक 30 प्रकरण और नए बीएनएस कानून के मुताबिक दर्ज 358 ऐसे कुल 388 प्रकरण आयुक्तालय की तरफ से आज यहां आयोजित लोक अदालत में निपटान के लिए रखे गए हैं.
* पुलिस स्टेशन निहाय दाखिल प्रकरण
शनिवार 13 दिसंबर को लोक अदालत में दाखिल किए गए 388 प्रकरणों में फ्रेजरपुरा थाने के 39, बडनेरा 41, नांदगांवपेठ 29, गाडगे नगर 42, वलगांव 36, नागपुरीगेट 59, कोलवाली 37, राजापेठ 39, खोलापुरी गेट 21 और भातकुली पुलिस स्टेशन के 45 प्रकरणों का समावेश हैं.

Back to top button