किसान के संंतरा बगीचे को भतीजों ने लगाई आग
250 से 300 पेड जलकर राख, 12 लाख रुपए का नुकसान

* परतवाडा थाना क्षेत्र के मौजा बेलखेडा खेत शिवार की घटना
अमरावती/दि.13-परतवाडा के एक 72 वर्षीय किसान के संतरा बगीचे को उसी के चार भतीजों ने आग लगा दी. इस आग के कारण संबंधित किसान के 250 से 300 संतरे के पेड जलकर राख हो गए. इस आग से किसान का 12 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया हैं. शिकायत के आधार पर परतवाडा पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.
जानकारी के मुताबिक परतवाडा के ब्राम्हणसभा कॉलोनी निवासी मो. इशाक शेख मोहम्मद (72) नामक किसान का मौजा बेलखेडा में संतरे का बगीचा है. उसने राजेंद्र गोरले को अपना खेत बटाई से दिया हुआ था. 7 दिसंबर को सुबह 8 बजे के दौरान राजेंद्र गोरले ने मो. इशाक को फोन कर बताया कि उनके संतरे के बगीचे को आग लगी हैं. जल्द बगीचे में चलो. यह सुनकर मो. इशाक तत्काल राजेंद्र गोरले के साथ खेत में पहुंचे तब खेत के मजदूर आग बुझा रहे थे. इन कामगारों ने मो. इशाक को बाताया की उनके चार भतिजों ने सुबह 8 बजे के दौरान खेत में पहुंचकर मेड पर आग लगा दी. आग लगाने के बाद मजदूरों को देखते ही वे भाग गए. मो. इशाक और राजेंद्र गोरले ने जब खेत का निरीक्षण किया तब इस आग से संतरे के 250 से 300 पेड जलकर राख हो गए. इस घटना में उनका 12 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया हैं. मो. इशाक ने तत्काल परतवाडा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने कांडली निवासी मो. अमिल मो. इस्माईल, नूर मोहम्मद मो. इस्माईल, मो. मोबीन मो. इस्माईल और मो. आसीफ मो. इस्माईल के खिलाफ बीएनएस की धारा 326 (एफ), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





