भविष्य की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए किया जाए विकास

सीएम फडणवीस ने जारी किए विशेष निर्देश

* अमरावती मनपा क्षेत्र के विकास हेतु हुई समीक्षा बैठक
नागपुर/दि.13- इस समय नागपुर में चल रहे विधान मंडल के शीतसत्र दौरान मुुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गत रोज अमरावती शहर के विकास को लेकर विधान भवन में विशेष समीक्षा बैठक बुलाई. जिसमें अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत किए जानेवाले विकास कामों की समीक्षा करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि, शहर में विकास कार्य करते समय उनकी भविष्यकालीन उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए ही परियोजनाओं का चयन किया जाए. जो योजनाएं वर्तमान में अधूरी हैं, उन्हें जिला नियोजन समिति योजना के माध्यम से आवश्यक निधि उपलब्ध कराकर शीघ्र पूर्ण किया जाए.
विधान भवन में मुख्यमंत्री फडणवीस की अध्यक्षता में अमरावती महानगरपालिका से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राजस्व मंत्री व अमरावती जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक संजय खोडके, सुलभा खोडके, रवि राणा, मुख्य सचिव राजेश अग्रवाल, अमरावती की संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल, जिलाधिकारी आशिष येरेकर, मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
इस बैठक में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राजकमल रेलवे ओवरब्रिज पर विशेष निर्देश देते हुए कहा कि राजकमल रेलवे ओवरब्रिज की निर्धारित अवधि समाप्त हो चुकी है, जिससे शहर में यातायात की समस्या बढ़ रही है. इस समस्या के समाधान के लिए महारेल से मार्गदर्शन लेकर ओवरब्रिज की पूरी तरह मजबूत पुनर्निर्मिति की संभावनाओं पर विचार किया जाए. साथ ही उन्होंने अमरावती में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पार्क विकसित करते समय स्थानीय प्रतिसाद को ध्यान में रखकर इसे रोजगारोन्मुख बनाए जाने की बात कही. इसके अलावा शहर में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अमृत योजना के अंतर्गत प्रस्तावित जलशुद्धीकरण केंद्र, जलवाहिनियां और पानी की टंकियों के निर्माण कार्य शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए.
बैठक दौरान मुख्यमंत्री फडणवीस ने स्पष्ट किया कि पहले से स्वीकृत एवं अधूरी परियोजनाओं को पूर्ण किए बिना नई योजनाएं प्रस्तावित न की जाएं. परियोजनाओं के निर्माण के बाद उनके रखरखाव और मरम्मत के लिए स्वयं के राजस्व से व्यवस्था की जाए. साथ ही उन्होंने पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जा रहे छत्री तालाब परिसर में नागरिकों की सुविधाओं और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए निर्माणाधीन कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. इसके अलावा शहर की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए भूमिगत गटर योजना का विस्तार आवश्यक बताते हुए मुख्यमंत्री ने इसे प्राथमिकता से पूर्ण करने को कहा. वर्तमान में अमरावती में केवल 20 प्रतिशत क्षेत्र में ही भूमिगत गटर व्यवस्था उपलब्ध है.
सीएम फडणवीस ने इस बैठक में श्री अंबादेवी एवं श्री एकवीरा देवी मंदिर परिसर में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सड़क, नाली, सांडपाणी व्यवस्थापन, दुकानों की व्यवस्था, पार्किंग और अन्य सुविधाओं का समावेश करते हुए विकास प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही हनुमानगढ़ी को धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से निधि उपलब्ध कराने की बात कही. इसके अलावा सीएम फडणवीस ने अन्य महत्वपूर्ण निर्देश जारी करते हुए कहा कि, नेहरू मैदान को संरक्षित रखा जाए. मनपा मुख्यालय भवन के लिए वैकल्पिक उपयुक्त स्थान खोजा जाए. पीएम मित्रा पार्क के तहत उद्योग आकर्षित करने के लिए एमआईडीसी द्वारा जमीन दरों में कमी पर विचार किया जाए. साथ ही मुख्यमंत्री फडणवीस ने आश्वासन दिया कि आवश्यकतानुसार सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए सरकार की ओर से निधि उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन विकास कार्यों में दीर्घकालीन दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी जाएगी.

Back to top button