पहले दिन 9 प्रभागों के 232 दावेदारों के भाजपा ने लिए इंटरव्यू

मनपा चुनाव हेतु भाजपा में इच्छुकोेंं के साक्षात्कार शुरू

* सोमवार 15 दिसं. तक चलेगी साक्षात्कार की प्रक्रिया
अमरावती/दि.13- आगामी अमरावती महानगरपालिका चुनाव की तैयारी के तहत भारतीय जनता पार्टी की ओर से विभिन्न प्रभागों के इच्छुक उम्मीदवारों के प्रत्यक्ष साक्षात्कार आज राजापेठ स्थित भाजपा कार्यालय में प्रारंभ हुए. जिसके तहत आज पहले दिन प्रभाग क्र. 1 से प्रभाग क्र. 9 तक साक्षात्कार की प्रक्रिया चली. जिसके तहत इन 9 प्रभागों से चुनाव लडने के इच्छुक रहनेवाले 232 दावेदारों के पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा साक्षात्कार लिए गए. इन साक्षात्कारों को लेकर उम्मीदवारों में खासा उत्साह देखने को मिला. इस चयन प्रक्रिया के लिए गठित पैनल में राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे, पूर्व मंत्री प्रविण पोटे पाटील, पूर्व महापौर किरणताई महल्ले, शहराध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, प्रदेश पदाधिकारी जयंत डेहनकर, शिवराय कुलकर्णी, दिनेश सूर्यवंशी, किरण पातूरकर, रविंद्र खांडेकर, पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय व पूर्व गुट नेता सुनील काले प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
मनपा के आगामी चुनाव लडने के इच्छुकों से साक्षात्कार के दौरान उनके सामाजिक एवं राजनीतिक अनुभव, संगठनात्मक कार्य, जनसंपर्क तथा पार्टी के प्रति निष्ठा जैसे बिंदुओं का गहन मूल्यांकन किया गया. पार्टी पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आगामी मनपा चुनाव में भाजपा की प्राथमिकता सक्षम, कार्यक्षम और जनता से सीधे जुड़े उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की है. इन साक्षात्कारों के माध्यम से यह साफ हो गया है कि अमरावती महानगरपालिका चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियां तेज़ी से अंतिम चरण में प्रवेश कर रही हैं.
बता दें कि, भाजपा द्वारा चुनाव लडने के इच्छुकों के साक्षात्कार की यह प्रक्रिया आगामी सोमवार 15 दिसंबर तक चलेगी. जिसके तहत आज पहले दिन प्रभाग क्र. 1 से प्रभाग क्र. 9 तक टिकट हेतु दावेदारी पेश करनेवाले इच्छुकों के साक्षात्कार लिए गए. वहीं कल रविवार 14 दिसंबर को प्रभाग क्र. 10 से प्रभाग क्र. 18 तथा सोमवार 15 दिसंबर को प्रभाग क्र. 19 से प्रभाग क्र. 22 के लिए प्रभागनिहाय इच्छुकों के साक्षात्कार लिए जाएंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए शहर भाजपा के सूत्रों ने बताया कि, प्रत्येक प्रभाग के लिए करीब एक घंटे का समय तय किया गया है. जिसमें इच्छुकों की संख्या को देखते हुए थोडा-बहुत बदलाव किया जा सकता है. साथ ही सभी इच्छुकों को उनके प्रभाग हेतु आवंटित दिन व समय पर उपस्थित रहने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके है और खास बात यह है कि, सभी इच्छुकों को साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान अपने समर्थकों को साथ में नहीं लाने तथा शहर भाजपा कार्यालय के समक्ष शक्ति प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश भी पहले से दिए गए है.
* आज किस प्रभाग से कितने दावेदारों के साक्षात्कार
प्रभाग दावेदार
प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव 33
प्रभाग क्र. 2 संत गाडगेबाबा-पीडीएमसी 37
प्रभाग क्र. 3 नवसारी 25
प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी-कॉटन मार्केट 30
प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग 27
प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम 27
प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम 25
प्रभाग क्र. 9 एसआरपीएफ-वडाली 28
कुल 232

Back to top button