कल पुलिस भर्ती प्रैक्टिस परीक्षा
गौरव खोंड व गोवर्धन पर्वत रनिंग ग्रुप का आयोजन

* जिला स्टेडियम पर होगी परीक्षा, हजारों रुपयों के पुरस्कार
अमरावती/दि.13 – स्वराज्य अभियंता संस्था के अध्यक्ष व बसपा कार्यकर्ता गौरव खोंड तथा गोवर्धन पर्वत रनिंग ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में कल रविवार 14 दिसंबर को दोपहर 1 बजे स्थानीय जिला स्टेडियम पर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों हेतु पुलिस भर्ती प्रैक्टिस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हिस्सा लेनेवाले स्पर्धकों को करीब 26 हजार रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके तहत 10 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार देने के साथ ही छात्र व छात्रा गुट में 5-5 हजार रुपए के दो द्वितीय पुरस्कार तथा 3-3 हजार रुपए के दो तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजकों द्वारा बताया गया कि, स्पर्धा में हिस्सा लेनेवाले सभी स्पर्धकों को प्रशिक्षक संकेत खंडारे द्वारा पुलिस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. जिसके तहत ग्राउंड की सभी शर्तों को पूरा करने की गारंटी होगी. साथ ही 1600 मीटर, 100 मीटर दौड स्पर्धा व शॉर्टपूट स्पर्धा के प्रशिक्षण के साथ-साथ अपनी क्षमता के अनुसार वर्कआउट करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक 15 दिनों में पुलिस भर्ती हेतु ग्राउंड टेस्ट भी ली जाएगी.





