रेलवे ब्रिज बंद है तो द्बिभाजक का क्या काम?
लोकनिर्माण विभाग ने निकाले, लगाए जाएंगे अन्य स्थान पर

अमरावती/दि.13-अमरावती की लाईफलाईन समझा जानेवाला राजकमल चौक और जयस्तंभ चौक की तरफ जानेवाला रेलवे ब्रिज पिछले चार माह से बंद कर दिया गया हैं. ब्रिज पर से किसी भी वाहन की आवाजाही न होने के लिए दीवार भी खडी कर दी गई हैं. इस कारण अब इस ब्रिज पर लगाए गए द्बिभाजक भी निकालकर अन्य स्थान पर ले जाए गए हैं. लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्य किया गया है.
चार माह पूर्व आनन-फानन में जिलाधिकारी आशीष येरेकर के निर्देश पर अचानक अमरावती की लाईफ लाइन समझे जानेवाला राजकमल का रेलवे ब्रिज सभी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया. इस रेलवे ब्रिज पर द्बिभाजपक लगे हुए थे. लेकिन रेलवे ब्रिज बंद रहने से जयस्तंभ से राजकमल या राजकमल से जयस्तंभ चौक और रेलवे स्टेशन से हमालपुरा की तरफ ही इस ब्रिज से आवाजाही होती हैं. इस कारण अब इस मार्ग पर वाहनों की इतनी आवाजाही नहीं रहती. ब्रिज पर लगे द्बिभाजक कुछ माह पूर्व ही लगाए गए थे. अब ब्रिज बंद होने के कारण इस द्बिभाजक को जेसीबी की सहायता से निकालकर अन्य स्थान पर ले जाया गया हैं. यह कार्य लोकनिर्माण विभाग की तरफ से सुबह 8 से 9 बजे के दौरान किया गया. राजकमल से इस रेलवे ब्रिज से होते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ जानेवाले मार्ग के द्बिभाजक निकालकर अन्य स्थान पर ले जाए गए हैं. यह द्बिभाजक निकालते समय वहां उपस्थित लोकनिर्माण विभाग को ठेकेदारों ने बताया है कि अधिकारियों के निर्देश पर इसे निकाला गया है और इर्विन चौक पर इसे लगाया जानेवाला हैं.





