अन्यायपूर्ण भूमि अधिग्रहण के खिलाफ 15 से ठिया आंदोलन

पत्रवार्ता में युनायटेड रिपब्लिकन फोरम ने दी चेतावनी

अमरावती/दि.13 – बडनेरा-लालवाड़ी-चमन नगर रिंग रोड भूमि अधिग्रहण में कथित अन्याय के विरोध में प्रभावित नागरिकों ने आंदोलन का ऐलान किया है. यूनाइटेड रिपब्लिकन फोरम के नेतृत्व में यह आंदोलन 15 दिसंबर से अमरावती एसडीओ कार्यालय के सामने बेठे आंदोलन के रूप में किया जाएगा. यह जानकारी आज युनायटेड रिपब्लिकन फोरम की ओर से बुलाई गई पत्रवार्ता में डॉ. अलिम पटेल द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में फोरम की ओर से डॉ. अलिम पटेल द्वारा बताया गया कि चमन नगर परिसर में 60 मीटर चौड़े रिंग रोड और उससे जुड़े संपर्क मार्गों के लिए निजी भूमि का अधिग्रहण किया गया है. इस दौरान सर्वे नंबर 341 और 280 अंतर्गत आने वाले पक्के मकानों और खुले प्लॉट धारकों को नोटिस जारी किए गए. आरोप है कि भूमि और मकानों के मूल्यांकन में भारी अनियमितताएं हुई हैं. फोरम के अनुसार, मूल्यांकन करते समय मकान मालिकों को भवन और जमीन का संयुक्त मुआवजा देने के बजाय कहीं केवल भवन का, तो कहीं बिल्कुल भी उचित मुआवजा नहीं दिया गया. नियमों के अनुसार चार गुना मुआवजा और पुनर्वसन अनिवार्य होने के बावजूद इसका पालन नहीं किया गया. इस मुद्दे को लेकर 4 दिसंबर को बडनेरा में एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने से नागरिकों में रोष बढ़ गया है. इसके चलते अब 15 दिसंबर को ठिया आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.
पत्रवार्ता में दी गई जानकारी के मुताबिक इस आंदोलन के जरिए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित नागरिकों का तत्काल पुनर्वसन करने, सर्वे नंबर 341 व 280 अंतर्गत सभी प्लॉट धारकों को नियमानुसार पूर्ण मुआवजा देने, महाराष्ट्र महामार्ग अधिनियम 1956 की धारा 3(क)(4) के अनुसार मुआवजा राशि न्यायालय में जमा कर मूल मालिकों पर कानूनी कार्रवाई करने, संबंधित भूमिधारकों के बैंक खाते फ्रीज कर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग उठाई जाएगी.

Back to top button