चाकू लेकर घुम रहे बडनेरा के युवक को दबोचा
क्राईम ब्रांच के दल की नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में कार्रवाई

अमरावती/दि.13- मूल बडनेरा निवासी लेकिन वर्तमान में नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के डीएड कॉलेज के पास रहनेवाले 31 वर्षीय युवक को चाकू लेकर घुमते समय क्राईम ब्रांच के दल ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शेख सलमान शेख सलीम हैं.
जानकारी के मुताबिक शहर के कुख्यातों पर नजर रख उन पर कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस आयुक्त अरविंद चावरियां द्बारा क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण को दिए जाने के बाद संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक महेश इंगोले, हेड कांस्टेबल गजानन ढेवले, मंगेश परिमल, मनोज ठोसर, संग्र्राम भोजने, मिर्जा नईम बेग, सागर ठाकरे, योगेश पवार, संदीप खंडारे और प्रभात पोकले का दल शनिवार 13 दिसंबर को पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि एक युवक वाहेद खान डीएड कॉलेज के सामने सडक पर हाथ में चाकू लेकर घुम रहा है. इस जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच के दल ने घटनास्थल पहुंचकर शेख सलमान शेख सलीम को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को नागपुरी गेट पुलिस के हवाले कर दिया गया है.





