चिखलदरा में ट्रैवल्स खाई में गिरी, पेड पर अटकने से 20 यात्रियों की जान बची

चालक की मौत, चंद्रपुर के पर्यटक सकुशल

चिखलदरा/दि.15 – चंद्रपुर से चिखलदरा पर्यटन के लिए आए पर्यटकों की ट्रैवलर में सवार महिला को उलटी होने से चालक ने वाहन रोक दिया. लेकिन हैंड ब्रेक कम प्रमाण में लगने से वाहन घाट के मोड के ढलान पर आगे जाने लगा. चालक ने दौडते हुए वाहन रोकने का अथक प्रयास किया. लेकिन उसी वाहन के नीचे वह कूचला गया. जबकि वाहन 20 फुट गहरी खाई में गिर रहा था. 10 फुट तक जाने के बाद पेड पर जाकर अटक गया.वापसी के सफर में आड नदी के पास यह दुर्घटना रविवार को दोपहर में 2.30 बजे के दौरान घटित हुई. चालक ने अपनी जान गंवाकर यात्रियों की जान बचाई. चालक का नाम चंद्रपुर निवासी सुमित वनकर (34) है.
विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा पर्यटन स्थल पर चंद्रपुर से डीडी 03/ टी 9048 क्रमांक की ट्रैवलर से महिला पुरूष पर्यटक आए हुए थे. रविवार को दोपहर में वापसी के सफर में घाट के मोड पर ट्रैवलर आते ही उसमेें सवार एक महिला को उलटियां होने लगी. इस कारण चिखलदरा-परतवाडा मार्ग के आड नदी के पास चालक ने वाहन रोका. लेकिन हैंड ब्रेक बराबर न लगने से ढलान पर वाहन आगे बढने लगा. यह वाहन चालक सुमित वनकर के ध्यान में आ गई. इस कारण सुमित भागता हुआ गया और वाहन रोकने का प्रयास किया. लेकिन इस प्रयास में पैर चक्के में आ जाने से वह कुचला गया. घटना की जानकारी मिलते ही चिखलदरा के पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश राठोड, सुरेश दहीकर, हर्षल काले आदि ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए अचलपुर के उपजिला अस्पताल भेज दिया. थानेदार प्रशांत मसराम ने भी घटनास्थल पहुंचकर वहां का जायजा किया.

* 20 यात्रियों की जान बची
वाहन ढलान पर खाई में जाता देख सुमित ने वाहन के सामने आकर उसे रोकने का प्रयास किया. महिलाएं भी चिखने लगी. उसने अंतिम समय तक वाहन को रोकने के प्रयास किया. उसका पैर चक्के में आ जाने से वह गिर पडा. वाहन 20 फुट गहरी खाई में दो पेडों के बीच में से आगे जाकर तीसरे पेड पर अटक गया और यात्री सकुशल बाहन निकल गए.

* अनेकों ने की सहायता
थर्टी फस्ट को चिखलदरा पर्यटन स्थल पर बडी संख्या में पर्यटक आते है. रविवार को करीबन 300 वाहन चिखलदरा में पहुंचे रहने की जानकारी नगर परिषद नाके पर मिली. घाट में यह दुर्घटना दिखाई देते ही अनेक लोग सहायता के लिए दौड पडे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर यातायात सुचारू किया.

* चालक ने जान देकर बचाई पर्यटकों की जान
हैंड ब्रेक कम लगने से वाहन खाई में गिरने से बाचाने के लिए चालक ने सामने आकर प्रयास किए. चक्के में उसका पैर फंस गया और वह कुचला गया. वाहन 20 फुट खाई में पेड के कारण अटक गया. पंचनामा किया गया हैं.
– सुरेश राठौड पीएसआई चिखलदरा

Back to top button