प्रभाग क्रमांक 11 रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा में इस बार हो सकता है बडा उलटफेर
मनपा चुनाव के संभावित दावेदारों के नामों की ‘ग्राउंड रिपोर्ट’

* पिछली बार की तुलना में इस बार प्रभाग के परिसीमन में हुआ है बदलाव
* विगत चुनाव में स्वामी विवेकानंद कॉलोनी के साथ रहे रुक्मिणी नगर को इस बार जोडा गया फ्रेजरपुरा के साथ
* पिछले चुनाव में फ्रेजरपुरा प्रभाग के शिवसेना व बसपा के बीच बराबरी पर छूटा था मामला
* इस बार नए परिसीमन व नए राजनीतिक समीकरण के साथ अलग नतीजों की संभावना
* पूर्व मंत्री डॉ. देशमुख का गृह क्षेत्र रहनेवाले प्रभाग में कांग्रेस लगाएगी अपनी पूरी ताकत
* भाजपा भी सेंध लगाने की पूरी तैयारी में, राकांपा, शिंदे सेना व वाएसपी की भी जबरदस्त तैयारियां
अमरावती /दि.15 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु मनपा प्रशासन द्वारा जहां पुरानी प्रभाग रचना को लगभग जस का तस रखा गया है. वहीं कुछ प्रभागों में थोडा-बहुत फेरबदल भी किया गया है. जिनमें प्रभाग क्र. 11 का समावेश है. पिछली बार फ्रेजरपुरा प्रभाग रहनेवाले प्रभाग क्र. 11 को इस बार फ्रेजरपुरा-रुक्मिणी नगर प्रभाग का नाम दिया गया है और पिछली बार स्वामी विवेकानंद कॉलोनी के साथ प्रभाग क्र. 12 का हिस्सा रहनेवाले रुक्मिणी नगर परिसर को इस बार प्रभाग क्र. 11 फ्रेजरपुरा के साथ जोडा गया है. जिसके चलते इस प्रभाग का पूरी तरह नए सिरे से परिसीमन हो गया है. ऐसे में प्रभाग क्र. 11 में नए परिसीमन व नए राजनीतिक हालात के चलते चुनावी गणित एवं राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से बदले रहने के पूरे आसार है. बता दें कि, वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव में प्रभाग क्रमांक 11 फ्रेजरपुरा में बसपा व शिवसेना का बोलबाला रहा था और चार सीटों वाले इस प्रभाग में बसपा व शिवसेना के बीच मुकाबला बराबरी तर छुटा था और दोनों ही पार्टीयों ने 2-2 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं पिछली बार प्रभाग क्र. 12 का हिस्सा रहनेवाले रुक्मिणी नगर क्षेत्र में भाजपा का जबरदस्त बोलबाला था. ऐसे में जहां इस बार नए परिसीमन वाले प्रभाग में इन तीनों दलों के सामने अपना वर्चस्व बनाए रखने की चुनौती रहेगी. वहीं विगत चुनाव के समय भाजपा में रहनेवाले और अब कांग्रेस में शामिल पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख की प्रतिष्ठा भी इस प्रभाग में दांव पर लगी रहेगी. क्योंकि रुक्मिणी नगर परिसर में ही डॉ. सुनील देशमुख का निवास है. जिसके चलते इस प्रभाग में कांग्रेस की ओर से अपनी जबरदस्त ताकत झोंकी जाएगी. वहीं दूसरी ओर इस प्रभाग में अजीत पवार गुट वाली राकांपा तथा युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से भी अपने दमदार प्रत्याशियों को खडा करने की पूरी तैयारी की जा रही है. ध्यान दिला दें कि, जहां एक ओर रुक्मिणी नगर परिसर में कांग्रेस नेता डॉ. सुनील देशमुख का निवास है, वहीं इसी परिसर में विधायक सुलभा खोडके का मायका व विधायक संजय खोडके की ससुराल है. जिसके चलते खोडके दंपति द्वारा भी इस प्रभाग की ओर व्यक्तिगत तौर पर पूरा ध्यान दिए जाने की पूरी संभावना है. साथ ही साथ पिछली बार धनुष्यबाण के चुनावी चिन्ह पर 2 सीटें देनेवाले इस प्रभाग पर अब धनुष्यबाण चुनावी चिन्ह के साथ मैदान में उतर रही शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

* पिछली बार ऐसी थी स्थिति
अ-सीट से जीती थी जयश्री कुर्हेकर
प्रभाग क्रमांक 11 फ्रेजरपुरा में अनुसूचित जाति की महिलाओं हेतु आरक्षित अ-सीट से मैदान में कुल 6 महिलाओं की ओर से दावेदारी पेश की गई थी. जिसमें से शिवसेना की प्रत्याशी जयश्री देवराव कुर्हेकर ने सर्वाधिक 4696 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व बसपा प्रत्याशी सविता सुरेंद्र वासनिक 4641 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थी, यानि मुकाबला बेहद कडा हुआ था और हार-जीत का फैसला मात्र 55 वोटों के फर्क का रहा. इसके अलावा इस प्रभाग में भारिप-बमसं प्रत्याशी किरण रामभाऊ पाटिल 2172, निर्दलीय प्रत्याशी शीतल मंगेश गोंडणे को 1280, कांग्रेस प्रत्याशी संगीता सुरेश मेश्राम को 769 व राकांपा प्रत्याशी छाया भीमराव भालेकर को 594 वोट हासिल हुए थे.
– ब-सीट पर चेतन पवार ने मारी थी बाजी
प्रभाग क्रमांक 11 में नागरिकों के पिछडा प्रवर्ग हेतु आरक्षित ब-सीट हेतु मैदान में कुल 6 दावेदार थे. जिसमें से बसपा प्रत्याशी के तौर पर 5896 वोट हासिल करते हुए चेतन पवार ने लगभग एकतरफा जीत दर्ज की थी. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी विजय वसंत बहाले को 3574 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी नीलकंठ मधुकर ठवली को 2838, शिवसेना प्रत्याशी महबूब पीरु बेनिवाले को 1836 व निर्दलीय प्रत्याशी गणेश किसनराव लादे को 199 वोट प्राप्त हुए थे. खास बात यह थी कि, अपनी इस जीत के साथ ही चेतन पवार ने हैट्रीक पूरी की थी और वे लगातार तीसरी बार अमरावती महानगर पालिका में पार्षद निर्वाचित होकर पहुंचे थे. वहीं इससे पहले दो बार मनपा पार्षद निर्वाचित हो चुके चेतन पवार अपने पहले कार्यकाल के दौरान उपमहापौर तथा दूसरे कार्यकाल के दौरान स्थायी समिति सभापति भी रह चुके थे. हालांकि इससे पहले दोनों बार चेतन पवार ने राकांपा प्रत्याशी के तौर पर मनपा का चुनाव जीता था. वहीं तीसरी बार उन्होंने बसपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडते हुए जीत हासिल की थी.
– क-सीट पर विजयी हुई थी बसपा की सुगराबी रायलीवाले
प्रभाग क्रमांक 11 फ्रेजरपुरा से सर्वसाधारण प्रवर्ग की महिलाओं हेतु आरक्षित रहनेवाली क-सीट के लिए कुल 8 महिला प्रत्याशियों द्वारा अपनी दावेदारी पेश की गई थी. जिसमें से बसपा प्रत्याशी सुगराबी भोजा रायलीवाले ने सर्वाधिक 4636 वोट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व युवा स्वाभिमान पार्टी की प्रत्याशी नंदा धनंजय सावदे ने 3871 वोट हासिल किए थे. इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी अलका ज्ञानेश्वर सरदार को 3057, शिवसेना प्रत्याशी निलिमा संजय चावके को 2117, कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना राजू नावंदे को 422 तथा निर्दलीय प्रत्याशी विद्या चंद्रशेखर कोठे को 137, विद्या विजय सांगलूदकर को 127 व रजनी कपिल शिंगाडे को 62 वोट मिले थे.
– ड-सीट पर शिवसेना के भारत चौधरी जीते थे
प्रभाग क्रमांक 11 में सर्वसाधारण प्रवर्ग हेतु खुली रहनेवाली ड-सीट से कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से शिवसेना के भारत छेदीलाल चौधरी ने सर्वाधिक 4658 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व बसपा प्रत्याशी शशीकांत मनोहर मेश्राम ने 4242 वोट हासिल किए थे. इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी अरुण मनोहर जयस्वाल ने 2615, युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी सलिम हसन मिरावले ने 2306, राकांपा प्रत्याशी प्रशांत गणपत कोकणे ने 163, बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी के बबलू शेलके ने 102 तथा निर्दलीय प्रत्याशी कैलास वसंत रोडगे ने 232, मनोज गणेशलाल अग्रवाल ने 165 व प्रफुल केशवराव ठाकरे ने 46 वोट हासिल किए थे. ऐसे में कहा जा सकता है कि, प्रभाग क्रमांक 11 फ्रेजरपुरा की ड-सीट के लिए प्रमुख दावेदारों में वोटों को लेकर अच्छी-खासी रस्साकशी व काटे की टक्कर हुई थी.
* इस बार किस पार्टी से कौन-कौन दावेदार
भाजपा
– नूतन भुजाडे, रजनी आमले, शशिकला मेश्राम, भाग्यश्री देशमुख, सचिन टाके.
शिवसेना शिंदे गुट
– शिल्पा गणविर, स्वप्नील गणविर, सचिन बुंदेले.
राकांपा अजीत पवार गुट
– किशोर भुयार, सुजाता बोबडे, एड. किशोर शेलके.
कांग्रेस
– अरुण जयस्वाल, पंकज मेश्राम, वंदना थोरात, सलिम मीरावाले, स्वप्निल साव, अंकुश डहाके
* प्रभाग क्र. 11 की कुल जनसंख्या 31,285
* 9235 एससी व 906 एसटी नागरिकों का भी समावेश
बता दें कि, वर्ष 2017 के मनपा चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 11 फ्रेजरपुरा की जनसंख्या 28,585 तय की गई थी. जिनमें अनुसूचित जाति के 9396 व अनुसूचित जनजाति के 692 नागरिकों का समावेश था. वहीं अब प्रभाग क्रमांक-11 – रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा की कुल जनसंख्या 31,285 तय की गई है, जिसमें अनुसूचित जाति के 9235 तथा अनुसूचित जनजाति के 906 नागरिकों का समावेश है. जिसके चलते इस प्रभाग में अनुसूचित जाती के मतदाताओं की भूमिका को काफी हद तक निर्णायक माना जा सकता है.
* प्रभाग क्रमांक-11 में शामिल रिहायशी क्षेत्र
विगत चुनाव के समय प्रभाग क्र. 11 फ्रेजरपुरा में फ्रेजरपुरा, किशोर नगर, प्रशांत नगर, स्वीपर कॉलोनी, फॉरेस्ट कॉलोनी, संजय गांधी नगर नं. 1, यशोदा नगर नं. 1, मोती नगर, भगवान नगर, प्रसाद कॉलोनी, किरण नगर, डहाणे नगर, जलाराम नगर, उदय कॉलोनी आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर इन रिहायशी इलाकों को शामिल किया गया था.
वहीं अब मनपा के आगामी चुनाव हेतु नए सिरे से परिसीमन किए गए प्रभाग क्र. 11 रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा में हमालपुरा, जोगलेकर प्लॉट, चिचफैल, रुक्मिणी नगर, विजय कॉलोनी, राजेंद्र कॉलोनी, नारायण नगर, श्याम नगर, किशोर नगर, प्रशांत नगर, इंदिरा नगर (स्लम), स्वीपर कॉलोनी, फ्रेजरपुरा, फॉरेस्ट कॉलोनी, संजय गांधी नगर नं. 1, यशोदा नगर नं. 1, नव कांग्रेस नगर, न्यू हाईस्कूल बेलपुरा परिसर व गांधी नगर आदि रिहायशी क्षेत्रों का समावेश किया गया है.
* प्रभाग क्र. 11 की चतुर्सीमा
वर्ष 2017 में हुए मनपा चुनाव में प्रभाग क्र. 11 फ्रेजरपुरा की चतुर्सीमा प्रशांत नगर से होकर गुजरने वाले अंबा नाला व राम नगर स्थित छोटा नाला जंक्शन से शुरु होकर संजीवनी कॉलोनी स्थित नाले के पुल से होते हुए फॉरेस्ट ऑफीस रोड, पंचवटी मंदिर चौक से मिनी बाईपास रोड होते हुए दस्तुर नगर चौक, फरशी स्टॉप चौक से शदानी दरबार होते हुए प्रसाद कॉलोनी चौक तथा सिद्धार्थ क्रीडा मंडल मैदान से राम नगर स्थित छोटे नाले के जंक्शन तक तय की गई थी.
वहीं नए सिरे से परिसीमन किए गए प्रभाग क्र. 11 रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा की चतु:सीमा उत्तर में रेलवे ब्रिज व कांग्रेस नगर रोड जंक्शन से शुरु होकर कांग्रेस नगर रोड पर फ्रेजरपुरा रोड जंक्शन तक यानि महालक्ष्मी ज्वेलरी आर्ट की दुकान तक और वहां से तक्षशिला महाविद्यालय के पास वाले नाले के पुल से पूर्वी तरफ संजीवनी कॉलोनी के पास वाले नाले के पुल सेे होते हुए फॉरेस्ट ऑफीस रोड पर पंचवटी मंदिर चौक तक, पूर्व में पंचवटी मंदिर चौक (ग्रामीण पुलिस आशियाना क्लब) से जुना बाईपास रोड होते हुए यशोदा नगर चौक पर गुप्ता सीमेंट डिपो तक, दक्षिण में यशोदा नगर चौक से पश्चिम रोड पर अलका हेअर ड्रेसेस होते हुए सिद्धार्थ मैदान के ईशान्य कोने से होकर मनपा के सार्वजनिक स्वच्छता गृह के पास नाले तक और वहां से पश्चिम की ओर जानेवाले नाले से होते हुए न्यू हाईस्कूल बेलपुरा के पास स्थित पुल व रेलवे की पूर्वी हद तक, पश्चिम में रेलवे की पूर्वी हद पर नाले वाले पुल से उत्तर की ओर रेलवे ब्रिज व कांग्रेस नगर रोड जंक्शन तक तय की गई है.





