भव्य रूप से संपन्न हुई बजरंग दल की शौर्य पथसंचलन यात्रा

700 से अधिक गणवेशधारी कार्यकर्ता हुए शामिल

* जगह-जगह की गई पुष्प वर्षा
अमरावती/दि.15 – हर वर्ष विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की और से संपूर्ण भारत में 6 दिसंबर को शौर्य दिवस मनाया जाता है. इस उपलक्ष में अमरावती महानगर मे शौर्य पथ संचलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन की शुुरुआत विशाल शौर्य यात्रा के स्वरूप में की गइ. इस शौर्य पथ यात्रा में बजरंग दल के 700 से अधिक गणवेश धारी कार्यकर्ता (ड्रेस कोड) मे शहर के मुख्य भाग से संचलन करते हुए बजरंग दल का शक्ती प्रदर्शन किया गया. शौर्य पथ यात्रा का जगह जगह फूल बरसा कर हिंदू समाज ने भव्य स्वागत किया गया. अनुशासन से निकली इस शौर्य यात्रा का संपूर्ण हिंदू समाज ने गर्व महसूस किया. भारत माता की जय, वंदे मातरम, छत्रपती शिवाजी महाराज, छत्रपती संभाजी महाराज, महाराणा प्रताप, जय श्री राम इन नारों से अमरावती शहर में जल्लोष मनाया गया.
यह शौर्य यात्रा बालाजी प्लॉट से प्रारंभ होकर राजापेठ, राजकमल, जयस्तंभ, जवाहर गेट, गांधी चौक, गोरक्षण मार्ग से बालाजी प्लॉट में संपन्न हुई और बालाजी प्लॉट में समापन कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में मंच पर प्रमुख वक्ता विदर्भ प्रांत सेवा प्रमुख रामजी लोखंडे, प्रमुख अतिथि के रूप में विदर्भ प्रांत बजरंग दल सहसंयोजक बंटी पारवाणी, जिला अध्यक्ष अनिल साहू, विभाग संयोजक सिधु सोलंकी, महानगर संयोजक त्रिदेव डेंडवाल, जिला संयोजक अक्षय अढवाल, जिला विस्तारक विशाल राऊत उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विजय खडसे ने किया. प्रस्तावना बंटी पारवाणी ने रखी. इस अवसर पर प्रमुख वक्ता राम लोखंडे इन्होंने मार्गदर्शन किया. हिंदू समाज को संगठित करने के लिए शहर के हर कोने में बजरंग दल की शाखा खुले व भारत माता को विश्व गुरु के सिंहासन पर विराजमान करने में अपनी भूमिका राष्ट्रपति निभाएं ऐसा संकल्प इस कार्यक्रम में लिया गया. हाल ही में बडनेरा में हिंदू समाज के एक युवा ऋषिकेश की असामाजिक तत्वों ने हत्या कर दी. इस कार्यक्रम में ऋषिकेश को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिवार को आश्वस्त किया गया कि बजरंग दल हर समय हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है.
इस समय मातृशक्ति शुभता पोतदार, अर्चना देवरिया, योगिता कलंबे, वैशाली शेलारे, बजरंग दल के दीपक पाठक, गुरुदयालसिंह बाबरी, श्रीरंग वडनेरकर, दुर्गेश ठाकूर, निखिल विश्वकर्मा, यश गुप्ता, अश्विन चौधरी, प्रकाश लुंगीकर, कैलास परदेशी, सूरज प्रधान, अक्षय निनावे, करण सोलंखी, सतीश कुरील, विनोद तपासे, अमोल मोकलकर, सूरज कोठार, राम पाठक, सागर व्यास , कार्तिक नाचणकर, श्रेयस बांडाबुचे, विनय साहू, शंतनू बंडाबूचे, संघटन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह कार्यक्रम सुरक्षित संपन्न होने में पुलिस प्रशासन का, मीडिया कर्मियो का विशेष सहयोग रहा इस लिए उनका मुख्य रूप से आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में बडी संख्या में बजरंग दल, मातृशक्ती, दुर्गावाहिनी, शहर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button