महर्षि पब्लिक स्कूल के स्वरूप महल्ले की शानदार सफलता

रोप स्किपिंग में प्रथम पुरस्कार किया प्राप्त

अमरावती/दि.15 – अमरावती स्थानिय नवसारी परिसर में स्थित महर्षी पब्लिक स्कूल के लिए फिर से एक बार सम्मान का क्षण आया है. यवतमाल में हुई विभागीय प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 6 वी के छात्र स्वरुप नितीन महल्ले ने रोप स्किपिंग खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ हैं यह विद्यालय के लिए गौरव की बात हैं. इस खेल प्रतियोगिता के लिए क्रिडा शिक्षक दिलशान शेख ने कडी मेहनत तथा लगन दिखाई और विद्यालय का नाम रोशन किया. यह खेल प्रतियोगिता 14 वर्ष से कम उम्र के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी. इस सफलता को प्राप्त करते ही क्रिडा शिक्षक तथा छात्र पर शालेय व्यवस्थापन, प्रधानाचार्य डॉ. अभिन राज, सभी शिक्षक गण तथा विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं की बौछार की.

Back to top button