अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में बढा ठंड का कहर

पार लुढकने के साथ ही सर्द हवाओं से बढा ठंड का असर

* रात के साथ ही दिन में भी जगह-जगह जल रहे अलाव
* लोगबाग पूरा दिन गर्म कपडों में रहने के लिए मजबूर
* अमरावती में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सीअस
* अन्य 10 जिलो में भी तापमान 14 डिग्री से नीचे
* अगले एक सप्ताह तक यही स्थिति रहने की संभावना
* खेतों में खडी रबी फसलों के लिए मौजूदा स्थिति फायदेमंद
अमरावती/दि.15 – इस समय अमरावती शहर व जिले सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। तापमान में गिरावट के चलते अमरावती सहित पूरे क्षेत्र में सर्द हवाओं ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है. रात के साथ-साथ दिन में भी ठंड का प्रकोप महसूस किया जा रहा है, जिससे कई स्थानों पर अलाव जलाने की नौबत आ गई है. गत रोज अमरावती शहर में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि विदर्भ के अन्य 10 जिलों में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. ठंडी हवाओं के चलते लोग पूरे दिन गर्म कपड़ों में रहने को मजबूर हैं. सुबह और देर शाम सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है. मजदूर वर्ग, रिक्शा चालक और राहगीरों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक विदर्भ में इसी तरह की ठंडी स्थिति बने रहने की संभावना है. हालांकि, खेतों में खड़ी रबी फसलों के लिए मौजूदा मौसम अनुकूल माना जा रहा है, जिससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि इस समय तापमान में लगातार गिरावट के चलते अमरावती सहित पूरे क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है. रात के साथ-साथ दिन में भी सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़ों में कैद कर दिया है. कई इलाकों में सुबह और शाम अलाव जलते नजर आ रहे हैं. ठंड बढ़ने से सड़कों पर चहल-पहल कम हो गई है और सुबह-शाम सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी दिशा से चल रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट बनी हुई है. आगामी एक सप्ताह तक इसी तरह की ठंडी स्थिति बने रहने की संभावना है. रात का तापमान और गिर सकता है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा.
* लगातार बढती ठंड का जनजीवन पर असर
दिन में भी लोग स्वेटर, जैकेट और शॉल में नजर आ रहे हैं. मजदूर, रिक्शा चालक व राहगीर अलाव का सहारा ले रहे हैं. बच्चों व बुजुर्गों के लिए सर्दी-खांसी का खतरा बढ़ा. चिकित्सकों ने सुबह-शाम सावधानी बरतने की सलाह दी है.
* किसानों के लिए राहत
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा ठंड रबी फसलों के लिए अनुकूल है. गेहूं, चना और अन्य रबी फसलों की बढ़वार के लिए यह मौसम लाभदायक माना जा रहा है, जिससे किसानों को बेहतर पैदावार की उम्मीद है.
* विदर्भ में जिलानिहाय न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
अमरावती – 12.7
अकोला – 13.2
बुलढाणा – 13.5
यवतमाल – 13.8
वाशिम – 13.6
वर्धा – 13.9
नागपुर – 13.4
भंडारा- 13.7
गोंदिया – 13.3
चंद्रपुर – 13.9
गढचिरोली – 13.8
(अनुमानित/औसत रिपोर्टिंग आंकड़े)

Back to top button