सेवानिवृत्त सैनिक ने की सगे भाई की हत्या
खेती के बंटवारे को लेकर हुई घटना

* पेट्रोल डालकर शव भी जला दिया
* कलमेश्वर तहसील की घटना
कलमेश्वर/दि.15- खेत के विवाद को लेकर बडे भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या की रहने की घटना कलमेश्वर तहसील के मोहगांव-सावंगी शिवार में शनिवार की रात घटित हुई. मृतक का नाम अरूण रामाजी तुरारे (43) हैं. इस प्रकरण में चंद्रशेखर रामाजी तुरारे (53) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार की रात 11 बजे के दौरान वन विभाग का दल सर्चिंग कर रहा था तब चंद्रशेखर और देवेंद्र के खेत से सटकर स्थित नाले के पास कुछ जलता दिखाई दिया. जायजा करने पर मनुष्य का कंकाल व मांस जली अवस्था में दिखाई दिया. घटना की जानकारी कलमेश्वर के थानेदार मनोज कालबांडे देने पर घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व फॉरेन्सिंक दल आ पहुंचा.
घटना के चार दिन पूर्व हिंगणा निवासी मृतक अरूण के पास उसकी बहन लता झिले आयी थी. खेत में जाने के लिए चंद्रशेखर अपने छोटे भाई अरूण को रोकता रहने से लता ने जेसीबी की सहायता से चंद्रशेखर और देवेंद्र के खेत के पास नाले के निकट रास्ता तैयार किया. उस समय चंद्रशेखर, अरूण और बहन लता के बीच विवाद हो गया था. यह बात आरोपी चंद्रशेखर के दिल को चुभी रहने का संदेह पुलिस ने व्यक्त किया है. इस प्रकरण में अरूण की पत्नी ज्योत्सना तुरारे (40) की शिकायत पर हत्या व सबुत नष्ट करने के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है. मृतक अरूण खेती कर परिवार का पालपोषण करता था. उसे 14 साल का तन्मय और 10 साला का सर्वेश ऐसे दो बेटे है. मृतक और आरोपी के पिता रामाजी तुरारे का निधन हो गया है. उन्हें तीन बेटे और चार बेटी हैं. तीनों भाईयों में चंद्रशेखर बडा, मृतक अरूण मंजला और देवेंद्र छोटा भाई हैं. पुश्तैनी साढे चार एकड खेती का तीनों भाईयों में प्रत्येकी डेढ एकड बंटवारा किया गया था. चंद्रशेखर यह सीआरपीएफ में नौकरी कर तीन वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत्त हो गया है. फिलहाल वह खेती करता है. देवेंद्र और चंद्रशेखर की मिलाकर तीन एकड खेती चंद्रशेखर ही करता था. चंद्रशेखर यह हिंगणा में पत्नी और बेटे के साथ रहता है. देवेंद्र भी हिंगणा में किराए से रहता हैं.
* दुपट्टे पर खून के धब्बे दिखने से हुहा संदेह
शनिवार 13 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे अरूण अपनी पत्नी ज्योत्सना और मजदूर अनिता बोंद्रे के साथ खेत में गया था. अरूण ने खेत से सटकर स्थित त्रिलोचण खरबडे का पांच एकड खेत बटाई से लिया था. दोपहर में तिनों ने खेत में ही खाना खाया पश्चात अरूण अपने डेढ एकड खेत में ट्रैक्टर से काम करने के लिए चला गया. उस समय वह खेत में अकेला ही था. ज्योत्सना और अनिता कपास चुनने के लिए दूसरे खेत में गई. शनिवार की शाम 5 बजे ज्योत्सना खेत में लौटी तब ट्रैक्टर एक ही स्थान पर चालू अवस्था में खडा था. बाजू में अरूण की चप्पल और दुपट्टा दिखाई दिया. दुपट्टे पर खून के धब्बे दिखाई देने से संदेह बढ गया. तलाश करने पर अरूण दिखाई न देने से मोहपा पुलिस चौकी में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज की गई.
तीन साल से विवाद
पिछले तीन साल से खेत के कुएं का पानी, मोटर, पाईपलाइन, खेत का रास्ता और खेती के बटवारे को लेकर भाईयों में लगातार विवाद शुरू था. इस विवाद को लेकर इसके पूर्व भी दो दफा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी.
* जालने की दी कबूली
पारिवारीक विवाद की पृष्टभूमि पर चंद्रशेखर तुरारे को कब्जे में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान उसने अरूण की हत्या कर सबुत नष्ट कराने के इरादे से शव नाले में पेट्रोल डालकर जलाने की कबूली दी. ऐसी जानकारी पुलिस ने दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.





