नागपुर में लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम का परचम

तीन प्रतिष्ठित पुरस्कारों से हुआ सम्मानित

अमरावती/दि.16 -नागपुर में हाल ही में आयोजित अक्टूबर सर्विस वीक पुरस्कार समारोह में लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए तीन प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए. इस गरिमामय समारोह का आयोजन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भरत भलघट एवं अक्टूबर सर्विस वीक चेयरपर्सन दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया.
समारोह में क्लब को उत्कृष्ट सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण तथा मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए प्रभावी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. क्लब को सर्वोत्तम क्लब सम्मान (बेस्ट क्लब ऑफ द रिजन), प्रकृति रत्न पुरस्कार, मानस शक्ति रत्न पुरस्कार यह सभी पुरस्कार पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर नवल मालू के करकमलों से प्रदान किए गए. क्लब की ओर से यह सम्मान अध्यक्ष मनीष दारा, सचिव रोहित खुराना, कोषाध्यक्ष राज सिंह छाबड़ा एवं वरिष्ठ सदस्य डॉ. निक्कू खालसा ने संयुक्त रूप से स्वीकार किया. डॉ लक्ष्मीकांत राठी के नेतृत्व में प्रीमियम क्लब सफलता की नयी उंचाईया छू राहा है. इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम द्वारा समाजसेवा के विविध आयामों में किए जा रहे निरंतर और समर्पित प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की. क्लब नेतृत्व ने इस उपलब्धि को पूरी टीम के सामूहिक प्रयास, सेवा-भावना और सामाजिक प्रतिबद्धता का परिणाम बताया तथा भविष्य में और अधिक प्रभावी परियोजनाओं के संकल्प को दोहराया. इस समय क्लब के डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, राजेन्द्र जाधव, डॉ. निक्कू खालसा, रतनदीप सिंघ बग्गा, राहुल चड्ढा, संजय देशमुख, रवीश भाई, अरुण भाऊ, आशीष पेटे, हर्षद जावरकर, ऋषभ चांडक, राजेश छाबड़ा, डॉ. रोहन देशमुख, धवल शाह, प्रदीप खोले, संकेत महले, आदि सभी लायंस सदस्यों ने अध्यक्ष मनीष दारा, सचिव रोहित खुराना, कोषाध्यक्ष राज सिंघ छाबड़ा को शुभकामनाएं दी.

Back to top button