29 दिसंबर से श्री संत सीतारामदास बाबा पुण्यतिथि महोत्सव

विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन

अमरावती /दि.16 – स्थानीय बालाजी प्लॉट स्थित मंदिर में संत शिरोमणि श्री 1008 महंत सीतारामदास बाबा की 33 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें रविवार 21 दिसंबर से शनिवार 27 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक किया गया है. पं. अवधेश पांडे अपनी सुमधूर वाणी में कथा का श्रवण करवाएंगे. इस अवसर पर झांकियां भी साकार की जाएगी. श्रीमद् भागवत कथा के पहले शनिवार 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी और शहर भ्रमण करने के बाद कलश यात्रा वापस लौटेगी. 28 दिसंबर को बाबाजी का दुग्धाभिषेक और आरती की जाएगी.
उसी प्रकार 29 दिसंबर को शाम 6 बजे से 10 बजे तक महाप्रसाद का व राजेशभाई दादलानी, लक्कीभाई दादलानी की भजन संध्या का आयोजन किया गया है. 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे निकाली जानेवाली कलश यात्रा में महिलाओं को लाल साडी का परिधान तथा पुरुषों को सफेद वस्त्र परिधान करके आने का अनुरोध आयोजकों द्वारा किया गया है. उपरोक्त सभी धार्मिक कार्यक्रमों में सहभाग लेने का आग्रह मंदिर के महंत श्री मनोहरदास बाबा तथा मंदिर समिति की ओर से किया गया है.

Back to top button