मुंगसाजी माउली ट्रस्ट की ओर से निशुल्क डस्टबिन का वितरण
मानकर दंपति का स्वच्छ प्रभाग-सुंदर प्रभाग उपक्रम

अमरावती /दि.16 – स्वच्छता, स्वास्थ्य व सुंदर परिसर की सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, इस भावना के साथ मुंगसाजी माउली ट्रस्ट की ओर से मिलिंद मानकर व सुवर्णा मानकर दंपति की ओर से 10 दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस विशेष कार्यक्रम अंतर्गत निशुल्क डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है.
सामाजिक कार्यो में अग्रेसर रहनेवाले मिलिंद मानकर की पत्नी सुवर्णा मानकर बेनोडा-भीम टेकडी-दस्तुर नगर प्रभाग से चुनाव मैदान में उतरने जा रही है. सामाजिक कार्यो के लिए विख्यात मानकर दंपति को जनता जनार्दन का व्यापक प्रतिसाद भी मिल रहा है. मानकर दंपति की ओर से प्रभागवासियों के लिए अलग-अलग उपक्रम चलाए जा रहे है. जिसके तहत स्वच्छ प्रभाग-सुंदर प्रभाग संकल्पना को लेकर 10 दिवसीय विशेष कार्यक्रम अंतर्गत निशुल्क डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है. जिसे व्यापक प्रतिसाद मिल रहा है.
* स्वास्थ्य जांच के बाद डस्टबिन उपक्रम
विदित हो कि, इसके पूर्व मानकर परिवार की ओर से मुंगसाजी माउली ट्रस्ट की स्थापना कर क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवा की सौगात मुहैया कराई है. पश्चात स्वयं के खर्च से फॉगिंग मशीन खरीदकर प्रभाग में मच्छर निर्मूलन के लिए दवाईयां का छिडकाव भी कर रहे है. स्वास्थ्य सेवा, फॉगिंग मशीन के बाद मिलिंद मानकार की ओर से स्वच्छता की ओर कदम बढाते हुए डस्टबिन का वितरण शुरु किया गया.





