साइकिल से गिरी 10 वीं कक्षा की छात्रा की मौत

मोर्शी शहर की घटना, शाला प्रशासन में हडकंप

मोर्शी/दि.16- मोर्शी शहर के शिवाजी विद्यालय में 10 वीं कक्षा में पढनेवाली 16 वर्षीय छात्रा की आज मंगलवार को सुबह 7 बजे के दौरान साइकिल से ट्यूशन जाते समय नीचे गिरने से मृत्यु हो गई. इस घटना से मोर्शी शहर में शोक व्याप्त हैं. मृतक छात्रा का नाम श्रृतिका मंगेश बुगल बताया जाता हैं.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी के उपजिला अस्पताल के पीछे रहनेवाली श्रृतिका मंगेश बुगल हर दिन की तरह सुबह 7 बजे के दौरान अपनी दो सहेलियों के साथ साइकिल से कोचिंग क्लास जा रही थी तब दूरभाष केंद्र के सामने चक्कर आने से वह साइकिल से नीचे गिर पडी. उसके साथ रही दोनों सहेली श्रृतिका के गिरते ही भयभीत हो गई और सुबह के समय चिखते हुए उन्होंने नागरिकों को सहायता के लिए बुलाया. छात्राओं की आवाज सुनकर नागरिक दौड पडे और साइकिल से गिरी श्रृतिका बुगल को उठाकर तत्काल मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. डॉक्टरों ने जांच कर इस छात्रा को मृत घोषित किया. घटना की जानकारी मिलते ही बुगल परिवार के सदस्य व परिसर के नागरिक तत्काल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. श्रृतिका के मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मोर्शी पुलिस का दल भी अस्पताल आ पहुंचा. घटनास्थल पर भेंट देने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की है. 10 वीं की इस होनहार छात्रा की साइकिल से गिरने मृत्यु होने के कारण विद्यार्थी व शाला व्यवस्थापन में शोक व्याप्त हैं.

Back to top button