मनपा लिपीक के घर में सेंध लगाकर 60 ग्राम सोना उडाया
फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.17 – साई नगर परिसर के पटेल नगर, खंडेलवाल ले-आउट व अन्य परिसर को शातीर चोरों द्बारा निशाना बनाया जा रहा हैं. ऐसे में उन्होंने दूसरे छोर यानी मंगलधाम कॉलोनी जैसे शहर की सीमा वाले परिसर को निशाना बानाना शुरू किया है. मनपा में कर लिपीक के रूप में कार्यरत प्रदीप टापरे के घर में सेंध लगाकर अज्ञात चोर ने 60.5 ग्राम सोने के आभूषण और 25 ग्राम चांदी के गहने चुरा लिए. साथ ही 1 लाख 25 हजार रुपए नकद राशि भी चुराई गई. 13 से 14 दिसंबर के दौरान यह घटना घटित हुई. फ्रेजरपुरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर 15 दिसंबर को घरफोडी का मामला दर्ज किया हैं.
प्रदीप टापरे यह 13 दिसंबर को दोपहर 4 बजे के दौरान पत्नी व बेटे के साथ घर को ताला लगाकर अकोला के सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में एक रिश्तेदार को मिलने के लिए गए थे. रात को उन्होंने अपनी बहन के यहां मुक्काम किया. 14 दिसंबर की शाम 6.30 बजे के दौरान वे घर लौटे तब उन्हें दरवाजे पर लगाया ताला टूटा नजर आया और घर का पूरा सामान अस्तव्यस्त पडा हुआ था. घर में जाकर देखा तो बेडरूम के अलमारी के लॉकर में रखे सोने और चांदी के आभूषण नदारद दिखाई दिए. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर व थानेदार रोशन सिरसाठ ने घटनास्थल भेंट दी. मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.
* संपत्ती धारकों के पैसे थे घर
अज्ञात चोर ने प्रदीप टापरे के घर में प्रवेश करने के बाद लकडे की अलमारी के लॉकर से 80 हजार रुपए और छोटे बेटे के पिग्मी बैंक के 25 हजार रुपए चुरा लिए. विशेष यानी प्रदीप टापरे मनपा में वसूली लिपीक के रूप में कार्यरत रहने से उन्होंने ग्राहकों से संपत्ति कर स्वरूप में इकट्ठा किए 20 हजार रुपए उसी लकडे की अलमारी में रखे थे. अज्ञात चोर ने उसके घर से 3 लाख 9 हजार 500 रुपए का माला चुरा लिया. ऐसी शिकायत फ्रेजरपुरा पुलिस ने दर्ज की हैं.





