दुर्घटना में घायल युवक ने दम तोडा

परतवाडा /दि.17 – बुधवार को घर लौटते समय युवक की दुपहिया की अकोला मार्ग के सावली दातुरा के निकट वेअर हाउस के पास दुर्घटना हुई थी. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की अमरावती में उपचार के दौरान मंगलवार 16 दिसंबर को मृत्यु हो गई. अकोला मार्ग पर दुपहिया, चार पहिया की अनेक दुर्घटना होने से विशेष स्थान पर होनेवाली इन दुर्घटनाओं पर उपाययोजना करने की मांग हो रही है. मृतक युवक का नाम कासमपुर निवासी अभिषेक अशोक सेलेकर (25) हैं.
जानकारी के मुताबिक अभिषेक सेलेकर परतवाडा में सलुन व्यवसाय करता था. बुधवार की रात दुपहिया से घर की तरफ वह जा रहा था तब सावली दातुरा के पास गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में पडा था. अभिषेक घायल अवस्था में पडा महेंद्र गायन नामक युवक को दिखाई दिया. पश्चात तत्काल उसे उपचार के लिए अचलपुर और वहां से अमरावती रेफर किया गया था. तीन भाईयों में अभिषेक सबसे बडा था.

* विशेष स्थल पर ही दुर्घटना
बैतूल- परतवाडा- अंजनगांव- अकोला इस आंतरराज्य महामार्ग पर सावली दातुरा, शहापुर, अंजनगांव के निकट कुछ विशेष स्थान पर लगातार दुर्घटना होने की बात सामने आयी हैं. दुपहिया, चार पहिया की दुर्घटना हमेशा हो रही है. इस कारण उपाययोजना करने की मांग नागरिकों ने की हैं.

* मोड पर मार्ग उंचा
शहापुर गांव के निकट मोड पर कांक्रीट मार्ग उंचा रहने से काफी दुर्घटना हो रही हैं. संबंधित विभाग द्बारा तत्काल कदम उठाकर इस मार्ग को ठिक करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता प्यारेलाल प्रजापति ने की हैं.

Back to top button