प्रभाग क्रमांक 13 अंबापेठ पर टिकी सभी दलों की निगाहें

मनपा चुनाव के संभावित दावेदारों के नामों की ‘ग्राउंड रिपोर्ट’

* अंबापेठ प्रभाग में प्रतिष्ठापूर्ण व चुनौतीपूर्ण रहेगा मनपा चुनाव
* पिछली बार भाजपा ने क्लीन स्वीप कर जीती थी चारों सीटें
* इस बार अन्य दलों द्वारा सेंध लगाने की पूरी तैयारी
* वायएसपी, शिंदे सेना व राकांपा से मिल सकती है भाजपा को चुनौती
* कांग्रेस व कुछ निर्दलीयों की वजह से अंबापेठ प्रभाग में उलटफेर होने की पूरी संभावना
* सभी दलों के सामने असंतुष्टों को समझाने व बगावत को रोकने का सबसे बडा चैलेंज
अमरावती /दि.17 – शहर के मध्य स्थल में बसे एवं सबसे घनी रिहायशी बस्ती रहनेवाले प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ-गौरक्षण में हर बार की तरह इस बार भी मनपा चुनाव काफी प्रतिष्ठापूर्ण व चुनौतीपूर्ण रहने के पूरे आसार दिखाई दे रहे है. इस प्रभाग से मनपा के विगत चुनाव में भाजपा ने क्लीन स्वीप करते हुए चारों सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी. जिसके चलते भाजपा इस प्रभाग में इस बार भी अपनी पिछली सफलता को दोहराने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही है. वहीं दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल रहनेवाली कांग्रेस सहित महायुति में ही शामिल युवा स्वाभिमान पार्टी, शिंदे गुट वाली शिवसेना और अजीत पवार गुट वाली राकांपा द्वारा भी इस प्रभाग में बेहतरिन प्रदर्शन कर भाजपा के किले में सेंध लगाने की तैयारियां शुरु कर दी गई है. इसके अलावा यदि इस बार टिकट कटने की वजह से अलग-अलग राजनीतिक दलों के असंतुष्टों द्वारा बगावत करते हुए निर्दलीय के तौर पर चुनावी मैदान में खम ठोंका जाता है, तो उससे निपटना सभी राजनीतिक दलों के लिए सबसे बडी चुनौती रहेगी. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों द्वारा संभावित स्थिति का आकलन करते हुए अभी से ही अंतरकलह को दबाने, असंतुष्टों पर नजर रखने और संभावित बगावत को समय रहते रोकने हेतु प्रयास करने शुरु कर दिए गए है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ में ही भाजपा का शहर कार्यालय स्थित है. जहां पर इस समय भाजपा की टिकट हेतु इच्छुक रहनेवाले सभी लोगों के भाग्य का फैसला होना है. वहीं दूसरी ओर कुछ समय पहले तक शहर कांग्रेस कमिटी का कार्यालय भी इसी प्रभाग के चौबल वाडा में हुआ करता था. जहां पर पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमिटी की रणनीतियां तय हुआ करती थी. हालांकि अब शहर कांग्रेस कमिटी का कार्यालय चौबल वाडा से मालटेकडी के पास स्थित कांग्रेस भवन में स्थलांतरित हो गया है. ऐसे में कभी 2 प्रमुख प्रतिद्वंदी दलों के मुख्य शक्ति केंद्र का समावेश रहनेवाले प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ-गौरक्षण में मनपा चुनाव हमेशा ही रोचक, प्रतिष्ठापूर्ण व चुनौतीपूर्ण ही माने जाते रहे. जिन पर पूरे शहर की निगाहें लगी रहती है.

* पिछली बार ऐसी थी स्थिति
– अ-सीट पर पर जीते थे अजय सारसकर
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 13 अंबापेठ-गौरक्षण में नागरिकों के पिछडा प्रवर्ग के लिए आरक्षित अ-सीट हेतु मैदान में कुल 6 प्रत्याशी थे. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी अजय दयाराम सारसकर ने सर्वाधिक 6176 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र बाबाराव बांबल केवल 3620 वोट हासिल कर पाए थे. खास बात यह थी कि, महेंद्र बांबल इससे पहले पार्षद रहने के साथ-साथ मनपा में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके थे. परंतु उन्हें इस चुनाव में बेहद नए-नवेले रहनेवाले अजय सारसकर के हाथों जबरदस्त हार का सामना करना पडा था. इसके अलावा शिवसेना प्रत्याशी विकास अंबादास शेलके को 1339, राकांपा प्रत्याशी श्रीराम परशराम यादव को 955 तथा निर्दलीय प्रत्याशी राहुल सुभाष तायडे को 702 व रवींद्र शंकरराव गुल्हाने को 564 वोट हासिल हुए थे.
– ब-सीट पर पर विजयी हुई थी भाजपा की लविना हर्षे
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 13 अंबापेठ-गौरक्षण में सर्वसाधारण प्रवर्ग की महिलाओं हेतु आरक्षित ब-सीट के लिए 5 महिला प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की थी. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी लविना गजेंद्र हर्षे ने सर्वाधिक 6158 वोट हासिल करते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व शिवसेना प्रत्याशी श्रद्धा दिनेश गहलोद को 2334 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी हेमलता निखिलेश साहू को 3373, कांग्रेस प्रत्याशी उज्वला दादाराव पांडे को 1287 एवं युवा स्वाभिमान प्रत्याशी शर्मिला अनिल मिश्रा को 1140 वोट प्राप्त हुए थे.
– क-सीट पर भाजपा की स्वाती कुलकर्णी ने जीत की थी दर्ज
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 13 अंबापेठ-गौरक्षण में सर्वसाधारण संवर्ग की महिलाओं हेतु आरक्षित क-सीट के लिए कुल 4 महिला प्रत्याशियों की दावेदारी थी. जिसमें से भाजपा की स्वाती चंद्रशेखर कुलकर्णी ने शानदार 7001 वोट हासिल करते हुए विजय प्राप्त की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व शिवसेना प्रत्याशी रेखा राजेंद्र खारोडे को 2699 वोट ही मिल पाए थे. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका सतीश मंत्री को 2360 व निर्दलीय प्रत्याशी सुनिता देवेंद्र गुल्हाने को 1137 वोट हासिल हुए थे.
– ड-सीट से निर्वाचित हुए थे भाजपा के प्रणित सोनी
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 13 अंबापेठ-गौरक्षण में सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए खुली रहनेवाली ड-सीट से कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से भाजपा के सबसे युवा प्रत्याशी के तौर पर प्रणित सोनी ने सर्वाधिक 6221 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी और इसके साथ ही मनपा के अब तक के इतिहास में प्रणित सोनी सबसे युवा पार्षद के तौर पर निर्वाचित होकर सदन में पहुंचे थे. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र रामसिंह ठाकुर को 2897 वोट प्राप्त हुए थे. इसके अलावा शिवसेना प्रत्याशी प्रकाश उत्तमराव मंजलवार को 1495, कांग्रेस प्रत्याशी गजानन शंकरराव ओक को 870, राकांपा प्रत्याशी नंदकिशोर रंगारी वर्हाडे को 678, युवा स्वाभिमान प्रत्याशी धर्मा बारकुजी गिरी को 646, निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र किशोरभाई सोनी को 363 व राजेंद्र विजयसिंह मोहता को 121 वोट प्राप्त हुए थे.

* कुल 28,225 जनसंख्या है प्रभाग क्र. 13 में
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 13 अंबापेठ-गौरक्षण की जनसंख्या 27,848 तय की गई थी. जिनमें अनुसूचित जाति के 1464 व अनुसूचित जनजाति के 841 नागरिकों का समावेश था. वहीं मनपा के आगामी चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक-13 – अंबापेठ-गौरक्षण की कुल जनसंख्या 28,225 तय की गई है, जिसमें अनुसूचित जाति के 1517 व अनुसूचित जनजाति के 863 नागरिकों का समावेश है.

* प्रभाग क्र. 13 में शामिल रिहायशी क्षेत्र
अमरावती रेल्वे स्टेशन परिसर, सतीधाम मंदिर, अंबापेठ, तारासाहेब बगीचा, बुटी प्लॉट, नमूना, तकिया, मुधोलकर पेठ, जनार्दन पेठ, गौरक्षण, माधव नगर, न्यू गणेश कॉलोनी, पन्नालाल नगर, बालाजी प्लॉट, गद्रे प्लॉट, प्रल्हाद कॉलोनी, शारदा नगर, देवरणकर नगर, दुर्गा विहार, धन्वंतरी हॉस्पिटल, बियाणी कॉलेज परिसर, एचवीपीएम परिसर, मनपा कार्यालय परिसर, बीएसएनएल कार्यालय परिसर, पोस्ट ऑफीस परिसर इत्यादी.

* प्रभाग क्र. 13 की चतुर्सीमा
– उत्तर में इतवारा बाजार चौक स्थित इस्माईल कटपीस सेंटर से शुरु होकर चित्रा चौक होते हुए कोर्ट रोड से होकर अमरावती रेलवे स्टेशन के ईशान्य कोने तक.
– पूर्व में अमरावती रेलवे स्टेशन परिसर के ईशान्य कोने वाले जंक्शन से शुरु होकर रेलवे ओवरब्रिज होते हुए कांग्रेस नगर रोड जंक्शन तक और वहां से पश्चिम की ओर रेलवे लाईन तक होते हुए दक्षिण में रेलवे की पूर्वी सीमा पर नवाथे नगर रेलवे अंडरपास नाले के पुल तक.
– दक्षिण में नवाथे रेलवे अंडरपास के नाले से छांगाणी नगर स्थित पुल से होते हुए भेरडे लेआऊट पुल तथा मारोती नगर व देसाई लेआऊट के बीच रहनेवाले रास्ते से महाजनपुरी गेट तक.
– पश्चिम में महाजनपुरी गेट से गांधी आश्रम-एचवीपीएम पुल होकर लोटेश्वर मंदिर नाला जंक्शन होते हुए अंबा नाला जंक्शन, रामकृष्ण विद्यालय से औरंगपुरा रोड होते हुए अंबागेट के आग्नेय बुर्ज, गांधी चौक की उत्तरी सफील से इतवारा बाजार चौक पर इस्माईल कटपीस दुकान तक.

* किस पार्टी से कौन-कौन दावेदार
भाजपा
– प्रशांत देशपांडे, रश्मी नावंदर, प्रिया सोनी, मिलींद बांबल, स्वाती कुलकर्णी, विशाल कुलकर्णी, योगेश वानखडे, लविना हर्षे, सविता भागवत (बोधनकर), प्रवीण वैश्य, नीरज चेडे.

कांग्रेस
– कुणाल सोनी, पवन श्रीवास.

शिवसेना शिंदे गुट
– रेखा खारोडे, निलम मालविय, वृंदा मुक्तेवार, नितेश शर्मा.

राकांपा
– रतन पहेलवान, जितू ठाकुर,

युवा स्वाभिमान पार्टी
– सूरज अनिल मिश्रा.

Back to top button