आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, तुरंत जांचें

विधायक सुलभा खोडके ने किया आवाहन

* ‘मताधिकार वोटर सर्च ऐप’ से नाम खोजने की नागरिकों से अपील
अमरावती/दि.17 – आगामी 15 जनवरी 2025 को होने वाले अमरावती महानगरपालिका चुनाव के मद्देनज़र नगर निगम की ओर से मूल प्रारूप मतदाता सूची-2025 जारी कर दी गई है. इसके तहत शहर के सभी 22 प्रभागों के मतदाताओं को शामिल किया गया है. वहीं 27 दिसंबर को प्रभागवार और मतदान केंद्रवार संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम आसानी से खोजने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने मताधिकार वोटर सर्च ऐप विकसित किया है. इस ऐप के माध्यम से मतदाता अपना नाम, प्रभाग और मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
अमरावती की विधायक सुलभा संजय खोडके ने शहर के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मताधिकार वोटर सर्च ऐप डाउनलोड कर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांचें, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
* ऐसे करें नाम की जांच
मतदाता ऐप में पूरा नाम या मतदाता पहचान पत्र (एझखउ) नंबर दर्ज कर सकते हैं. इसके बाद महानगरपालिका का चयन करने पर मतदाता सूची में नाम दिखाई देगा. इसी ऐप के जरिए मतदान केंद्र का स्थान भी जाना जा सकता है. मतदाता यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
* लोकतंत्र में सहभागिता जरूरी
विधायक सुलभाताई खोडके ने कहा कि मतदान का अधिकार हर नागरिक का महत्वपूर्ण अधिकार है और इसके लिए मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है. उन्होंने नागरिकों से समय रहते अपना नाम जांचने और आवश्यक सुधार करवाने का आग्रह किया है.

Back to top button