
अमरावती/दि.17 – मनपा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्थानीय नवसारी रोड स्थित स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स में मतगणना स्थल तैयार किया जाना है. जहां पर की जानेवाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का आज मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक व शहर पुलिस आयुक्त राकेश ओला द्वारा जायजा लिया गया. इस अवसर पर मनपा की अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक सहित मनपा एवं पुलिस महकमे के कई प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे. इस समय मतगणना संबंधी कामों के लिए स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स में की जानेवाली तैयारियों को लेकर आवश्यक पर्यायों पर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा व पुलिस आयुक्त राकेश ओला द्वारा विचार-विमर्श करने के साथ ही आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए गए.





