सडक हादसे में युवक की मौत

राजापेठ उडानपुल के पास की घटना

अमरावती/दि.18 – राजापेठ उडानपुल के पास दो दुपहिया की टक्कर में एक की मृत्यु हो गई. 16 दिसंबर को तडके 2.45 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. मृतक युवक का नाम सातखिराडी निवासी संजय रॉय हैं. वह मूल पश्चिम बंगाल का रहनेवाला हैं. शुभम रॉय (23) की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने कार्तिक नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.
जानकारी के मुताबिक 16 दिसंबर को तडके 2 दुपहिया के बीच भिडंत हो गई. इस हादसे में संजय रॉय की मृत्यु हो गई. एमएच 27/ सीटी 6173 क्रमांक के दुपहिया चालक कार्तिक अपने दोस्त के साथ जा रहा था तब यह दुर्घटना हुई. हादसे में कार्तिक भी घायल हो गया. शिकायत के आधार पर संजय रॉय के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

Back to top button