भोयर पवार समाज सहित अन्य प्रस्ताव में शामिल जाति का ओबीसी में समावेश करे
मोरेश्वर भादे के साथ ओबीसी महाराष्ट्र कृति समिति ने ली सांसद अमर काले की भेंट

अमरावती / दि. 18 – महाराष्ट्र राज्य के ‘भोयर पवार’ पोवार समाज को तथा प्रस्ताव में शामिल अन्य जाति को केंद्रीय अन्य पिछडे प्रवर्ग में शामिल करने के संबंध मेें भोयर पवार, पोवार समाज की ओर से सांसद अमर काले से बार बार मांग की जा रही थी. इस समाज को महाराष्ट्र राज्य में अन्य पिछडे प्रवर्ग में समाविष्ट किया गया है व आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है. परंतु इस समाज को केंद्र के अन्य पिछडे प्रवर्ग में समाविष्ट न किए जाने से इस समाज के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा लेते समय अनेक अडचनों का सामना करना पडता है. अनेक विद्यार्थियों को आरक्षण का लाभ न मिलने से उच्च शिक्षा से वंचित रहते है. इस जाति को केंद्र के आरक्षण का सूचित समावेश न होने से अनेक विद्यार्थी अपने भविष्य के संबंध में चिंतित थे. भोयर पवार, पोवार समाज तथा प्रस्ताव के अन्य जाति को केंद्र के ओबीसी प्रवर्ग में शामिल करने के संबंध में महाराष्ट्र शासन का पिछडे वर्गीय मंत्रालय द्बारा संपूर्ण प्रक्रिया कर प्र्रस्ताव तथा अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछडे वर्गीय आयोग के शिफारिस सहित प्रस्ताव केंद्र को 9 अक्तूबर 2024 को प्रस्तुत किया है. परंतु प्रस्ताव पर कार्रवाई न होने से सांसद अमर काले ने संसदीय सत्र में 26 मार्च को लोकसभा में यह मुद्दा शून्य प्रहर में उपस्थित किया था. इतना ही नहीं उन्होंने केन्द्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार की भेट लेकर उनके पास भी इस संबंध में प्रयास किया था. केन्द्रीय मर्ंत्री वीरेंद्र कुमार ने भी इस संबंध में सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा. ऐसा पत्र द्बारा सांसद अमर काले को सूचित किया है.
परंतु सांसद अमर काले इस शीतकालीन सत्र में भी इस संबंध में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार से इस प्रस्ताव की मंजूरी के लिए सतत प्रयास कर रहे है. ओबीसी महाराष्ट्र कृति समिति श्री मोरेश्वर भादे व अन्य पदाधिकारियों ने 17 दिसंबर को दिल्ली में सांसद अमर काले की भेट ली. सांसद अमर काले ने भोयर पवार, पोवार तथा अन्य प्रस्ताव के जाति को केंद्र के अन्य पिछडे प्रवर्ग में समाविष्ट करने के संबंध में अमर काले की ओर से जो प्रयास किया जा रहा है उस संबंध में सांसद काले का आभार माना. यह प्रश्न जब तक भोयर पवार,पोवार तथा अन्य प्रस्ताव की जाति का केंद्रीय अन्य पिछडे प्रवर्ग में शामिल नहीं किया जाता तब तक इस समस्या के संबंध में सतत प्रयास करने की विनंती की. सांसद अमर काले ने भी इस समस्या का सतत प्रयास कर यह प्रस्ताव केंद्र की ओर से मंजूर नहीं किया जाता तब तक इस प्रस्ताव के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे, ऐसा शिष्टमंडल को आश्वासित किया. यह सवाल भोयर पवार, पोवार समाज के उच्च शिक्षा लेनेवाले विद्यार्थियों की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने से इसके लिए सतत प्रयास करते रहेंगे,, ऐसा भी कहा.





