दुर्घटना स्थल पर भीड में घूसी कार
6 लोग घायल, वाठोडा खुर्द की घटना

तिवसा/दि.18 – तिवसा से कुर्हा मार्ग पर स्थित वाठोडा खुर्द में मंगलवार की रात 10.20 बजे के दौरान दुपहिया और कार के बीच जोरदार भिडंत हो गई. कुछ समय में ही दुर्घटनाग्रस्तों की सहायता के लिए ग्रामवासियों की भीड घटनास्थल पर जमा हो गई. लेकिन उसी समय उस मार्ग से तेल रफ्तार से दौड रही कार के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए इस भीड में घुसा दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए. मृतक का नाम वाठोडा खुर्द निवासी अनिल शेषराव खारकर (58) है. जबकि जख्मियों के नाम अजय बबन चव्हाण (30), शुभम विजय इंगोले (30), रोशन श्रीधर चव्हाण (29), नीलेश किसन लोंढे (42), दीपक सुभाष पडोले (35), चंद्रशेखर मनोहर ठाकुर (54) हैं. इसके पूर्व घोटा में एमएच 27/ एबी 1056 क्रमांक की दुपहिया से तिवसा से लौट रहे तीन युवक और विपरीत दिशा से आ रही एमएच 27/ एआर 3502 क्रमांक की कार के बीच वाठोडा खुर्द के प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास आमने-सामने भिडंत हो गई. इस दुर्घटना के घायलों की सहायता के लिए नागरिक घटनास्थल पर इकट्ठा हुए. उसी समय तिवसा से एमएच 34/एएम 5477 क्रमांक की कार के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए भीड में घुसा दी. अनिल खारकर के सीर पर गंभीर चोटे आने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. तिवसा पुलिस ने पंचनामा कर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. घायलों को तिवसा के उपजिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद अमरावती रेफर किया गया हैं.
* दुर्घटना का घातक स्पॉट
जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई वहां इसके पूर्व भी अनेक गंभीर दुर्घटना हुई हैं. 5-6 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. यह मार्ग काफी चहल-पहल वाला हैं. इसी स्थान पर सडक किनारे विद्यालय हैं. इस कारण यहां अनेकबार गतिरोधक बैठाने की मांग की गई हैं. इसके बावजूद प्रशासन द्बारा अनदेखी की जा रही है, ऐसा नागरिकों का कहना हैं.





