विविध हादसो में चार लोगों की मौत
युवक की ट्रेन से कटकर और निलगाय की टक्कर में ऑटो चालक की मौत

अमरावती/दि.18 – बेनोडा, खल्लार, मोर्शी और शेंदुरजनाघाट के चार पुलिस स्टेशनों में 15 दिसंबर को चार लोगों की आकस्मिक मृत्यु दर्ज की गई. इनमें से एक की मौत ट्रेन से गिरने के बाद हुई, दूसरे की मौत ट्रेन की चपेट में आने से ऑटो पलटने के बाद हुई, जबकि 35 वर्षीय एक युवक ने नशे की लत के कारण आत्महत्या कर ली. 25 वर्षीय एक महिला का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला.
वरूड तहसील के धामणदस निवासी अनिल सलामे (30) की ट्रेन से गिरने के बाद मृत्यु हो गई. उनका शव बेनोडा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारगांव रेलवे लाइन पर मिला. इस मामले में बेनोडा पुलिस ने 15 दिसंबर की दोपहर को आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया, जबकि कसबेगव्हाण निवासी अब्दुल रशीद अब्दुल हाफिज (35) की अपने घर पर अचानक मृत्यु हो गई. अब्दुल रशीद शराब का आदी था. वह रात का खाना खाने के बाद नशे की हालत में सो गया था. हालांकि, 15 दिसंबर की सुबह जब उसे जगाया गया तो वह नहीं उठा.
* यात्री ऑटो पलट गया
ऑटो चालक ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो पलट गया. इस दुर्घटना में सतीश एकनाथ भुसारी (58 वर्ष, निवासी चिखल सावंगी) की मृत्यु हो गई. सतीश भुसारी चिंचोली गवली रोड पर यात्रा कर रहे थे. 14 दिसंबर को रात करीब 8:15 बजे अचानक एक कार उनके ऑटो के सामने आ गई. इसके चलते ऑटो मौके पर ही पलट गया, जिसमें चालक सतीश भुसारी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
* महिला का शव जंगल में मिला
मध्य प्रदेश के पांढुर्णा तहसील के पेंडोनी की रहने वाली 25 वर्षीय महिला का शव शेंदुरजना घाट वन क्षेत्र के अंतर्गत मौजा वाई में मिला. मृतक महिला की पहचान रत्नमाला संतोष वकडेती के रूप में हुई है. 14 दिसंबर को खापरखेड़ा के एक ग्वाले ने उसका शव सड़ी-गली हालत में पाया. रत्नमाला दिव्यांग और मानसिक रूप से बीमार थी. वह अपने पिता और बहन के साथ बकरियां चराने जा रही थी. इस मामले में पांढुर्णा में गुमशुदा व्यक्ति का मामला भी दर्ज किया गया था. उसकी तलाश जारी थी. इसी बीच, 14 दिसंबर को खापरखेड़ा के एक ग्वाले ने वन अधिकारियों को वाई बीट सर्कल में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना दी. बाद में, उसकी छोटी बहन ने उसकी पहचान की. शव सड़ी-गली हालत में मिला था. शेंदुरजना घाट पुलिस ने 15 दिसंबर की दोपहर को इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया. पुलिस आगे की जांच कर रही है.





