तेंदुए ने किया गाय का शिकार
ढाकुलगांव खेत शिवार की घटना

* किसानों व ग्रामीणो में दहशत का वातावरण
धामणगांव रेल्वे/ दि. 19 – तहसील के ढाकुलगांव खेत शिवार में तेंदुएं ने एक गाय पर हमला कर उसका शिकार किया जिससें ढाकुलगांव खेत शिवार के किसानों और पशुपालकों एवं ग्रामीणों में दहशत का वातावरण है. यह घटना बुधवार की रात के समय घटी
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढाकुलगांव निवासी संतोष भोंगडे की गाय रोज की तरह खेत में बंदी हुई थी. इस दौरान बुधवार की रात तेंदुए ने गाय पर हमला कर उसे मार डाला यह घटना गुरूवार की सुबह सामने आई इस घटना कि जानकारी वन विभाग को दे दी गई है. ग्रामीणों के ओर से तेंदुए को पकडने, साथ ही वनविभाग व्दारा क्षेत्र में गश्त बढाकर नागरिकों की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय करने की मांग की जा रही है. तेंदुए की मौजूदगी को देखते हूए प्रशासन की ओर से किसानों और ग्रामीणों से अपील की गई है कि. वे रात के समय अकेले घर से बाहर ना निकले और अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधे.





