फांसी लगाकर किसान ने की आत्महत्या

पुसद/दि.19 – कर्ज से परेशान एक किसान ने मंगलवार को दोपहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना पुसद तहसील के जगापुर ग्राम में घटित हुई. आत्महत्या करनेवाले किसान का नाम दिगंबर किसनराव काचगुंडे (54) हैं.
जानकारी के मुताबिक दिगंबर काचगुंडे किसी काम से शेंबाल पिंपरी गए थे. कैनल के पास स्थित निम के पेड पर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कर्ज में डूबे रहने और अतिवृष्टि व फसल बर्बादी के कारण वह परेशान थे. इस कारण उन्होंने अपनी इहलीला समाप्त कर दी. मृतक किसान के पीछे पत्नी, दो बेटी और एक बेटे का परिवार है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की हैं.





