प्रभाग क्रमांक 17 गडगडेश्वर में भाजपा के समक्ष पुरानी सफलता को दोहराने का चैलेंज

मनपा चुनाव के संभावित दावेदारों के नामों की ‘ग्राउंड रिपोर्ट’

* पिछली बार प्रभाग क्र. 17 की चारों सीटों पर भाजपा ने मारी थी बाजी
* इस बार कांग्रेस, शिवसेना उबाठा व अजीत पवार गुट वाली राकांपा भी लगाएंगे पूरा जोर
* अबकी बार प्रभाग क्र. 17 में बहुकोणीय मुकाबला होने की पूरी उम्मीद
* शहर के नैऋत्य छोर पर बसे प्रभाग में मूलभूत सुविधाओं के मुद्दों पर लडा जाएगा चुनाव
अमरावती /दि.19 – शहर के नैऋत्य छोर पर बसे प्रभाग क्रमांक 17 गडगडेश्वर में भाजपा के समक्ष अपनी पिछली सफलता को दोहराने की इस बार जबरदस्त चुनौती रहेगी. क्योंकि वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के चुनाव में प्रभाग क्र.17 की चारों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने शानदार व एकतरफा जीत हासिल की थी. परंतु विगत 8-9 वर्षों के दौरान अमरावती शहर में राजनीतिक हालात पूरी तरह से उलट-पुलट गए है तथा इस समय भी जबरदस्त राजनीतिक उठापटक वाली स्थिति है. जिससे प्रभाग क्र. 17 भी अछूता नहीं है. ऐसे में जहां एक ओर भाजपा के समक्ष प्रभाग क्र. 17 में अपने मजबूत किले को बचाए रखने की जबरदस्त चुनौती है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, शिवसेना उबाठा तथा अजीत पवार गुट वाली राकांपा द्वारा इस प्रभाग में अपनी पैट बनाने को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही है. इसके अलावा भाजपा के साथ युति होने की संभावनाओं के बीच शिंदे गुट वाली शिवसेना एवं युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा भी इस प्रभाग में अपना दबदबा और प्रभुत्व बनाए रखने पर पूरा जोर लगाया जा रहा है. जिसके चलते इस बार प्रभाग क्र. 17 गडगडेश्वर में बहुकोणीय मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है. खास बात यह है कि, हमेशा की तरह इस बार भी प्रभाग क्र. 17 गडगडेश्वर में मूलभूत सुविधाओं का मुद्दा ही सबसे प्रमुख रहेगा और मूलभूत सुविधाओं के विकास को लेकर ही इस बार मनपा चुनाव लडा जाएगा.

* पिछली बार ऐसी थी स्थिति
– अ-सीट पर विजयी हुई थी भाजपा की इंदू सावरकर
वर्ष 2017 में हुए अमरावती मनपा के चुनाव में प्रभाग क्रमांक 17 गडगडेश्वर में अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित अ-सीट के लिए कुल 7 महिला प्रत्याशियों की दावेदारी थी. जिसमें से भाजपा की इंदू दिगंबर सावरकर ने सर्वाधिक 5368 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व युवा स्वाभिमान पार्टी की प्रत्याशी सुनिता नाना सावरकर को 3502 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा शिवसेना प्रत्याशी वर्षा रघुनाथ विजयकर को 2907, कांग्रेस प्रत्याशी मंदा सुरेश स्वर्गे को 1993, राकांपा प्रत्याशी नीता विशाल वैरागडे को 1333, प्रहार प्रत्याशी पिंकी दीपक पिढेकर को 658 व निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी संजय सरदार को 276 वोट मिले थे. इस चुनाव में विजयी होकर इंदू सावरकर पहली बार पार्षद के तौर पर मनपा में पहुंची थी.
– ब-सीट से निर्वाचित हुए थे भाजपा के सचिन रासने
वर्ष 2017 में हुए अमरावती मनपा के चुनाव में प्रभाग क्रमांक 17 गडगडेश्वर में नागरिकों के पिछडा प्रवर्ग हेतु आरक्षित ब-सीट पर 8 प्रत्याशी मैदान में थे और सभी की दावेदारी बेहद सशक्त थी. जिसके चलते इस सीट पर बेहद कडा व रोमांचक मुकाबला हुआ था. जिसमें भाजपा प्रत्याशी सचिन उर्फ शिरिष विजयकुमार रासने ने सर्वाधिक 3713 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी पंकज भुजंगराव बागडे ने 3501 वोट हासिल किए थे. जबकि शिवसेना प्रत्याशी राहुल माटोडे को 3244, युवा स्वाभिमान प्रत्याशी विनोद पुंडलिकराव गुहे को 2486, राकांपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मणराव पांडे को 2181, राजप प्रत्याशी अंकूश रमेशराव काले को 185 तथा निर्दलिय प्रत्याशी मनोज जनार्दन पांडे को 824 व अनिल मनोहर बोके को 65 वोट मिले थे. इस चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करते हुए भाजपा प्रत्याशी सचिन उर्फ शिरिष रासने दूसरी बार मनपा के सदन में पहुंचे थे. जिन्हें आगे चलकर स्थायी समिति सभापति बनने का भी मौका मिला था.
– क-सीट से विजयी हुई थी भाजपा की सुनंदा खरड
वर्ष 2017 में हुए अमरावती मनपा के चुनाव में प्रभाग क्रमांक 17 गडगडेश्वर में सर्वसाधारण महिला संवर्ग हेतु आरक्षित क-सीट के लिए 7 महिला प्रत्याशियों द्वारा अपनी दावेदारी पेश की गई थी. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी सुनंदा विनोद खरड ने सर्वाधिक 5798 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व शिवसेना प्रत्याशी सुवर्णा सुनील राऊत को 3141 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा युवा स्वाभिमान प्रत्याशी शिल्पा मनीष अंबाडकर ने 2867, कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना सुनील देशमुख ने 2101, राकांपा प्रत्याशी शारदा आशीष कपले ने 1465 तथा निर्दलिय प्रत्याशी गीता नामदेव धांडे ने 403 व सुमन नारायण जिरापुरे ने 349 वोट प्राप्त किए थे. इस चुनाव में विजयी होने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी सुनंदा खरड लगातार दूसरी बार पार्षद निर्वाचित होकर मनपा के सदन में पहुंची थी.
– ड-सीट से निर्वाचित हुए थे भाजपा के आशीष अतकरे
वर्ष 2017 में हुए अमरावती मनपा के चुनाव में प्रभाग क्रमांक 17 गडगडेश्वर में सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए खुली रहनेवाली ड-सीट पर मैदान में 11 दावेदारों की भारीभरकम संख्या थी. जिसके चलते मुकाबला बेहद रोमांचक व कडा होने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन पहली बार चुनावी अखाडे में उतरे भाजपा नए-नवेले प्रत्याशी आशीष बबनराव अतकरे ने रिकॉर्ड 7678 वोट हासिल करते हुए लगभग एकतरफा जीत दर्ज की. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी रहनेवाले पूर्व पार्षद रतन फुन्नीजी डेंडुले उर्फ रतन पहेलवान मात्र 2801 वोट ही हासिल कर पाए थे. इसके अलावा शिवसेना प्रत्याशी नितिन देवराव भोरे को 1987, युवा स्वाभिमान प्रत्याशी गणेश किसन गायकवाड को 1392, राकांपा प्रत्याशी निशिकांत प्रभाकर शेरेकर को 840, प्रहार प्रत्याशी दिलीप जानराव वर्हाडे को 751, मनसे प्रत्याशी सचिन अशोक बावनेर को 294 तथा निर्दलिय प्रत्याशी संजय रमेश श्रीराव को 155, श्रीकृष्ण विश्रामजी गावंडे को 143, प्रभाकर शंकरराव वालसे को 131 व महेश नारायण बलांसे को 114 वोट मिले थे. इस चुनाव में एकतरफा व शानदार जीत हासिल करते हुए भाजपा प्रत्याशी आशीष अतकरे पहली बार पार्षद निर्वाचित होकर मनपा के सदन में पहुंचे थे.

* जनसंख्या व प्रभाग में शामिल क्षेत्रों की स्थिति
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 17 गडगडेश्वर की जनसंख्या 31,860 तय की गई थी. जिनमें अनुसूचित जाति के 7695 व अनुसूचित जनजाति के 1282 नागरिकों का समावेश था. वहीं मनपा के आगामी चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक-17 गडगडेश्वर की कुल जनसंख्या 29,212 तय की गई है, जिसमे अनुसूचित जाति के 6403 व अनुसूचित जनजाति के 1255 नागरिकों का समावेश है. इस बार इस प्रभाग की 4 सीटों में से अ-सीट अनुसूचित जाती, ब-सीट ओबीसी महिला, क-सीट सर्वसाधारण महिला व ड-सीट सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए आरक्षित हुई है. जिसके चलते पिछली बार की तुलना में इस बार अ व ब सीट पर राजनीतिक समीकरण थोडे अलग दिखाई दे सकते है.

* प्रभाग क्र. 17 में शामिल रिहायशी क्षेत्र
इस प्रभाग में हनुमान नगर, महाजनपुरा, आनंद नगर, गांधी आश्रम, गडगडेश्वर मंदिर परिसर, शिक्षक कॉलोनी, पुष्पक कॉलोनी, मारोती नगर, अंबा विहार, छांगाणी नगर, रवि नगर, पार्वती नगर, शिरभाते लेआऊट आदि रिहायशी इलाकों का समावेश है.

* प्रभाग क्र. 17 की चतुर्सीमा
– उत्तर में मनपा की हद पर स्थित अंबा नाला व दलेलपुरी नाला जंक्शन से शुरु होकर टाकली वनारसी रोड होते हुए हनुमान नगर के मुख्य रास्ते पर स्थित पुल तक, वहां से इंद्रपाल वर्मा व बावस्कर के घर से होते हुए पश्चिमी सडक से माऊली किराणा दुकान चौक तक, बाबर चौक से खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन चौक होते हुए खोलापुरी गेट तक, दक्षिणी सफील से पटेल खिडकी होते हुए पूर्वी सफील पर अंबागेट के पास स्थित औरंगपुरा बुर्ज तक
– पूर्व में औरंगपुरा बुर्ज से जोडमोड के नाला पुल से होते हुए हव्याप्रमं के नाले व अंबा नाले के जंक्शन तक, हव्याप्रमं के क्रिकेट मैदान से महाजनपुरी गेट के निचले रास्ते से होते हुए देसाई लेआऊट, मारोती नगर रोड जंक्शन से कालापानी नाले के पुल से होते हुए छांगाणी नगर के पुल तक, कालापानी नाले के नए पुल से जय गुरुदेव नगर होते हुए दशहरा मैदान रोड पर कृष्णार्पण कॉलोनी के पुल तक,
– दक्षिण में कृष्णार्पण रोड पर सरबेरे किराणा दुकान से पुराना बडनेरा रोड पर विठ्ठल मंदिर होते हुए अंबा विहार स्थित अलिजा ब्युटी पार्लर तक.
– पश्चिम में अकोली रोड पर एकदंत अपार्टमेंट से शिरभाते लेआऊट के रोड जंक्शन से होते हुए मनपा की हद तक

* किस पार्टी की ओर से कौन-कौन दावेदार
– भाजपा
आशीष अतकरे, सचिन रासने, सुनील सावरकर, रवि पारवे, संतोष पिंडेकर, सुनंदा खरड, सुधीर वाघ, दीपक पोहेकार, अर्पिता गाजे, मृणाली चौधरी, आरती रुद्राकार.

– शिवसेना (शिंदे गुट)
सुवर्णा राऊत, राहुल माटोड़े, सुनील राऊत, योगेश विजयकर, वैशाली पांडे, मनोज पांडे.

– युवा स्वाभिमान पार्टी
पंकज उर्फ राजा बांगडे, भूषण अरविंद पाटने, अर्चना अशोक पांडे, गणेशदास गायकवाड, नाना किसनराव सावरकर, करण विनोद ढेंडवाल, केतकी पराग चिमोटे, साक्षी राजेश उमक.

– राकांपा (अजीत पवार गुट)
प्रा. अजय बोंडे, सरोज गोपाल चिखलकर.

– कांग्रेस – नाम आना बाकी है.

– शिवसेना उबाठा – मयुरा विखे पाटिल, सुषमा काकडे, सागर ढोके, संजय कट्यारमल, मनोज दहीवाले, योगेश भगत, परेश डांगे.

Back to top button