गुरूदेव नगर के गुरूकूल के दो विद्यार्थियों का अपहरण

तिवसा पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.19 – तिवसा तहसील के गुरूदेव नगर स्थित श्री गुरूदेव अध्यात्म गुरूकुल आश्रम के दो नाबालिग विद्यार्थियों का अपहरण किए जाने की घटना 16 दिसंबर की रात 10.30 से 17 दिसंबर की सुबह 5.30 बजे के दौरान घटित हुई. इस प्रकरण में तिवसा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया हैं.
शिकायत के मुताबिक एक युवक 15 वर्ष 4 माह आयु वर्ग का है. वह अंजनगांव सुर्जी तहसील के एक गांव का रहनेवाला हैं. जबकि दूसरा युवक 14 वर्ष 5 माह आयु वर्ग का है और वह चंद्रपुर जिले के एक गांव का रहनेवाला हैं. वह पिछले कुछ माह से गुरूदेव अध्यात्म गुरूकूल आश्रम में शिक्षा ले रहे थे. 16 दिसंबर की रात 10.30 बजे के दौरान वह किसी को कुछ न बताते हुए आश्रम से बाहन निकल गया. यह बात अन्य विद्यार्थियों के ध्यान में आते ही उन्होंने आश्रम के व्यवस्थापक को बताई. पश्चात दोनों विद्यार्थियों की सभी तरफ तलाश की गई. परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई. इस प्रकरण में 17 दिसंबर की रात 8 बजे तिवसा थाने में शिकायत दर्ज की गई. इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button