‘मेरी पंचायत’ ऐप के माध्यम से 841 ग्राम पंचायतों का होगा कामकाज

ग्रामवासियों को एक ही क्लिक पर मिलेगी जानकारी

* पंचायत राज मंत्रालय की पहल
अमरावती/दि.19 -डिजिटल दौर में स्थानीय निकाय संस्था के कामकाज में पारदर्शिता आने के लिए केंद्र सरकार के पंचायत राज मंत्रालय ने ‘मेरी पंचायत’ ऐप तैयार की है. इस ऐप के माध्यम से ग्रामवासियों को अब अपने ग्राम पंचायत का कामकाज व जानकारी घर बैठे एकही क्लिक पर मिलेगी. केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत को और भी मजबूत बनाने के लिए जोर दिया गया है. विकास में आने वाली रुकावटें दूर होने के लिए सीधे ग्राम पंचायतों को निधि उपलब्ध करवाई जा रही है. ग्रापं के कामकाज में पारदर्शिता हो और अपने ग्रापं के क्षेत्र में कौनसा विकास शुरु है? कौनसी योजनाएं गांव में आई है? कितनी निधि उपलब्ध हुई है? आदि की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी. इसके लिए ही केंद्र सरकार के पंचायत राज मंत्रालय ने ‘मेरी पंचायत’ ऐप लाया है. ‘मेरी पंचायत’ ऐप केंद्र सरकार का एक डिजिटल मंच है. नागरिकों को ग्राम पंचायत का कामकाज, विकास कार्य, निधि का उपयोग और विविध योजनाओं की जानकारी एकही स्थान पर उपलब्ध होेगी. तथा स्थानीय स्तर पर किसी विकास काम की सूचना फोटो के साथ सूचित कर प्रशासन के निदर्शन में ला सकते है. तथा कुछ समस्याओं के फोटो अपलोड कर प्रशासन का ध्यान केंद्रीत कर सकते है. यह ऐप ग्रामीण क्षेत्र में ई-गवर्नन्स सुधारने के लिए, पंचायत के कामकाज में नागरिकों की सहभागिता बढाने, पंचायत राज मंत्रालय ने कामकाज में गलतियां, या उन कामों की प्रशंसा सामने ला सकते है. ‘मेरी पंचायत’ ऐप के माध्यम से ग्राम पंचायत का संपूर्ण आर्थिक लेखाजोखा ग्रामवासियों के सामने आएगा.

ग्रामीण क्षेत्र में कामकाज पारदर्शिता से लोगों के सामने रखने के लिए और लोगों के सुझाव ध्यान में लेने के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रकल्प के रूप में ‘मेरी पंचायत’ ऐप क्रियान्वित की है.
-बालासाहेब बायस, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी

Back to top button