दुपहिया चोर गिरफ्तार, तीन मामले उजागर

अमरावती/दि.19 – ग्रामीण पुलिस अपराध शाखा ने एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. 17 दिसंबर को यह कार्रवाई की गई. गिरफ्तार आरोपी का नाम अंजनगांव सुर्जी तहसील के खोड गांव निवासी करण अर्जुन इंगले हैं. उसके पास से चोरी की तीन दुपहिया जब्त की गई हैं. इस कारण अंजनगांव सुर्जी और पथ्रोट थाना क्षेत्र की तीन घटनाएं उजागर हुई हैं.
अंजनगांव सुर्जी निवासी अभिजीत भुसकट की दुपहिया 15 दिसंबर को हंतोडा खेत शिवार के मेड से चोरी हो गई थी. यह दुपहिया करण इंगले द्बारा चोरी किए जाने और वह चोरी की इस दुपहिया के साथ अंजनगांव सुर्जी रोड पर खडा रहने की जानकारी अपराध शाखा को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर करण इंगले को कब्जे में लेकर उसके पास से दुपहिया जब्त की गई. इसके अलावा दो और मोटर साइकिल आरोपी के पास से जब्त की गई हैें. उसने यह दोनों दुपहिया अंजनगांव और पथ्रोट से चुराने की कबूली दी है. यह कार्रवाई अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नितीन इंगोले, हेड कांस्टेबल सुनील महात्मे, सैयद अजमत, स्वप्नील तंवर , निलेश डांगोरे, चेतन दुबे, हर्षद घुसे, मनोज घवले, सागर धापड, अश्विन मानकर, रितेश गोसामी, विकास अंजीकर, शिवा सिरसाठ के दल ने की.





