माया नगर से दुपहिया चोरी

अमरावती/दि.19 – माया नगर की एक देशी शराब दुकान के पास खडी रखी दुपहिया कोई चुराकर ले गया. 16 दिसंबर की रात 10 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में राजापेठ पुलिस ने अभिषेक काले (25) की शिकायत पर 17 दिसंबर की रात अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया हैं. अभिषेक काले ने अपनी दुपहिया माया नगर केे देशी शराब दुकान के पास रखी थी.





