ग्रामीण पुलिस ने एक वर्ष में 296 किलो गांजा किया जब्त

24 मामले किए दर्ज

अमरावती/दि.19 – मादक पदार्थ का सेवन करना यह भारत में गंभीर अपराध माना जाता है. इसके लिए सजा का प्रावधान भी है. फिर भी चोरीछिपे गांजा, एमडी और अन्य मादक पदार्थ की बिक्री की जाती हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाजार में गांजा के भाव प्रति किलो 15 से 20 हजार रुपए हैं. गांजा अधिक भाव से बेचे जाने की बात पुलिस निरीक्षण में पायी गई हैं. अमरावती शहर तथा जिले में ओडिशा व छत्तीसगढ से नागपुर मार्ग से गांजा लाया जाता हैं. बडनेरा से व ट्रेन से शहर में लाया जाता हैं.

* एक साल में 24 केसेस
अमरावती ग्रामीण पुलिस ने वर्ष 2025 में 24 केसेस में 295.78 किलो गांजा सहित कुल 62 लाख 23 हजार 507 रुपए का माल जब्त किया हैं. जबकि वर्ष 2024 में 18 कार्रवाई में 62.30 किलो गांजा समेत कुल 8.40 लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया था.

* 31 लोग गिरफ्तार
वर्ष 2025 में किए गए 24 केसेस में 31 आरोपी गिरफ्तार किए गए. जबकि वर्ष 2024 में गांजा रखते पकडे गए 22 आरोपियों ने जेल की हवा खाई हैं. गत वर्ष गांजा बाबत 18 मामले दर्ज हुए थे.

चारपहिया के भीतर चेंबर्स
ग्रामीण अपराध शाखा ने गांजे की तस्करी करनेवाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. चार पहिया के भीतर गोपनीय चेंबर्स कर उसमें 104 किलो गांजा छिपाया गया था. टेल लाइट, वाहक के बाजू के दरवाजे के नीचे पायदान की भीतरी भाग में चेंबर मिला था.

* ग्रामीण क्षेत्र में एमडी की बिक्री नहीं
वर्ष 2025 में गांजे की कुल 24 कार्रवाई की गई. इसमें 296 किलो गांजा व अन्य माल जब्त किया. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एमडी का कोई प्रकरण अब तक सामने नहीं आया है. गत वर्ष 62 किलो गांजा जब्त किया था.
– किरण वानखडे, निरीक्षक अपराध शाखा

Back to top button