फेसबुक पर हुई पहचान के बाद नाबालिग पर लैंगिक अत्याचार

शेंदुरजना घाट पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.19 – शेंदुरजना घाट थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक नाबालिग युवती के साथ फेसबुक पर पहचान होने के बाद आरोपी ने अपने घर ले जाकर उस पर लैंगिक अत्याचार किया. पश्चात उससे गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी. पीडिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया हैं. आरोपी युवक का नाम पुसला ग्राम निवासी क्रिष्णाकांत उदासे (23) है.
जानकारी के मुताबिक पीडिता नाबालिग रहते वर्ष 2022 में उसकी पहचान फेसबुक पर क्रिष्णाकांत के साथ हुई. पश्चात क्रिष्णाकांत ने उससे परिचय बढाया और उसे अपने साथ गांव ले गया. घर पर शादी का प्रलोभन देकर उस पर जबरदस्ती लैंगिक अत्याचार किया और उसके साथ गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी. शेंदुरजना घाट पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी क्रिष्णाकांत उदासे के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, 352, 351 (2) तथा पोक्सो की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button