मंदिर में शादी कर नाबालिग का किया शोषण
अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म, पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.19- एक नाबालिग युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर मंदिर में शादी कर उसका शारीरिक शोषण किया. इन संबंधो के चलते नाबालिग गर्भवती हो गई और उसने हाल ही में अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया. पीडिता के बयान के आधार पर शिरजगांव कसबा पुलिस ने आरोपी युवक मंगेश अजय धुर्वे (24) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक पीडिता बचपन से अपने नानी के यहां रहती थी. वह गांव के लोगों के साथ अमरावती में मजदूरी के काम के लिए आई थी. तब उसकी पहचान चांदुर बाजार तहसील के मांगिया ग्राम निवासी मंगेश धुर्वे के साथ हुई. दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हुए और धारणी के सामने एक मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली. उसके बाद दोनों के बीच अनेक बार शारीरिक संबंध स्थापित हुए. मंगेश को पता था कि पीडिता नाबालिग है. इसके बावजूद उसने उसे गर्भवती किया. अक्तूबर 2025 में पीडिता 7 माह की गर्भवती हो गई. पश्चात वह अपने माता-पिता के यहां चली गई. 15 दिसंबर को प्रसूत वेदना होने से उसे मोर्शी उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसने बेटे को जन्म दिया. पीडिता यह नाबालिग रहने का पता चलने पर पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया. पश्चात आरोपी मंगेश धुर्वे के खिलाफ बलात्कार व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही हैं.





