अमरावती मनपा चुनाव 2025-26

निगमायुक्त ने राजनीतिक दल केे प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक ली

* चुनाव प्रक्रिया की तैयारी, नियोजन व अमल बाबत हुई चर्चा
अमरावती/दि.19- अमरावती मनपा चुनाव 2025-26 की पृष्ठभूमि पर चुनाव प्रक्रिया की तैयारी, नियोजन व अमल बाबत शुक्रवार 19 दिसंबर को चुनाव अधिकारी व मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली गई. यह बैठक विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह में आयोजित की गई थी.
इस बैठक में आगामी मनपा चुनाव निमित्त विविध महत्व के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई. इसमें आदर्श आचारसंहिता का पालन, प्रचार नियम, चुनावी खर्च मर्यादा, तथा शांतीपूर्वक व निष्पकक्ष चुनाव प्रक्रिया चलाने के लिए की जानेवाली उपाययोजना का समावेश था. चुनाव अधिकारी आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि लोकतांत्रितक व्यवस्था के चुनाव यह काफी महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. उसे पारदर्शक, भयमुक्त और कानूनन तरीके से संपन्न करना यह प्रशासन की जिम्मेदारी है. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों का सहयोग आवश्यक हैं. चुनाव आयोग के नियमों का कडाई से पालन करने का उन्होंने आवाहन किया. इस अवसर पर विविध राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने प्रश्न व सूचना प्रस्तुत की. इन सभी बातों पर चुनाव अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी दी. बैठक के दौरान चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह का अनुचित न होने, कानून व सुव्यवस्था अबाधित रहने तथा सभी नागरिकों को भयमुक्त वातावरण में मतदान का हक्क अदा करने के लिए प्रशासन सुसज्ज रहने की बात स्पष्ट की गई. इस बैठक में चुनाव निर्णय अधिकारी, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी, अमरावती मनपा के वरिष्ठ अधिकारी, चुनाव विभाग के कर्मचारी तथा विविध राष्ट्रीय व स्थानीय राजनीतिक दल के अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित थे. संपूर्ण बैठक सकारात्मक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई.

Back to top button