मनपा चुनाव की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक
निगमायुक्त ने चुनाव से जुडे विविध कामकाज की ली जानकारी

अमरावती/दि.19- मनपा के आगामी चुनाव के लिए आज शुक्रवार 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे मनपा के कॉन्फरन्स हॉल में चुनाव अधिकारी व मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली गई. इस बैठक में नियंत्रण अधिकारी, सहायक अधिकारी तथा संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे.
बैठक में विविध चुनाव संबंधित कामकाज की विस्तृत समीक्षा की गई. इसमें काम पर देखरेख व नियंत्रण, आचारसंहिता कक्ष का व्यवस्थापन, कानून सुव्यवस्था तथा एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और वीवीटी दल का नियोजन व कार्यक्षम नियंत्रण आदि बातों का समावेश था. इसी तहर पुलिस बंदोबस्त, सी-विजील व ईएसएमएस प्रणाली के कामकाज व शिकायत कक्ष की स्थापन व नियंत्रण पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में एक खिडकी सेवा, मनुष्यबल व्यवस्थापन, मतदान व मतगणना कर्मचारी व्यवस्थापन, मतगणना केंद्र व स्ट्राँग रूम व्यवस्थापन, स्वीप प्लान, मतदान केंद्र व्यवस्थापन, परिवहन व्यवस्थापन, चुनाव कर्मचारी प्रशिक्षण, साहित्य आपूर्ति और आवश्यक फॉर्म की छपाई व वितरण बाबत चर्चा की गई. साथ ही ईवीएम इंचार्ज व संबंधित साहित्य का वितरण, फर्निचर आपूर्ति, खर्च का हिसाब, लेखा परीक्षण, एमसीएमसी विज्ञापन प्रमाणन, सूचना कक्ष व्यवस्थापन, स्थायी समिति हल व्यवस्थापन, रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण, पत्र व्यवहार, पीपीटी और ऑब्झर्वर नोट्स तैयार करना, संगणकीकरण, सूचना संकलन व रिपोर्ट तैयार करना आदि बातों की विस्तृत समीक्षा की गई. मतदान केंद्र व मतगणना केंद्र की स्वच्छता तथा मतदान व मतगणना प्रक्रिया के दौरान भोजन व्यवस्था व अन्य सुविधा पर भी बैठक में चर्चा की गई. झोन कार्यालय व्यवस्थापन व कर्मचारी व्यवस्थापन बाबत नियोजन की समीक्षा हुई. चुनाव अधिकारी व मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने बैठक में अधिकारियों को सभी बातों पर नियंत्रण रखने और समय पर कार्रवाई कारने के निर्देश दिए. चुनाव प्रक्रिया के प्रत्येक कदम पर नियोजन, सुरक्षा व पारदर्शिता रखना अत्यंत आवश्यक हैं. यह बैठक अमरावती मनपा की चुनाव तैयारी बाबत ली गई उपाययोजना की गहन समीक्षा है, ऐसा निगमायुक्त ने कहा. उन्होंने मनपा चुनाव में पारदर्शक, सुरक्षित व सूचारू मतदान प्रक्रिया की सुनिश्चितता करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जानकारी दी.





