गौरक्षण प्रभाग 13 में रोहित धोटे का मजबूत दावा

मनपा चुनाव में उलटफेर की क्षमता की चर्चा

* उनके दिवंगत चाचा रवि धोटे रहे हैं जनसेवा में तत्पर
अमरावती/ दि. 20 – गौरक्षण-अंबापेठ प्रभाग 13 के विस्तृत क्षेत्र के बावजूद यहां से महापालिका चुनाव लडने के इच्छुकों का अंबार साफ दिखाई दे रहा है. एक के बाद एक मजबूत दावेदार सामने आ रहे हैं. इसी कडी में भूतपूर्व नगरसेवक दिवंगत रवि धोटे के भतीजे रोहित धोटे का भी नाम लिया जा रहा है. धोटे के बारे में यहां तक कहा जा रहा है कि वे मनपा चुनाव में कोई बडा उलटफेर करने की क्षमता रखते हैं. अनेकानेक धार्मिक और सामाजिक कार्यो में अग्रणी और आयोजक रहे युवा रोहित धोटे के पास युवा कार्यकर्ताओं की भी फौज रहने से उनकी दावेदारी सुदृढ बताई जा रही है.
हिन्दुत्व की छवि
रोहित धोटे हिन्दुत्व की छवि रखते हैं. सार्वजनिक गणेशोत्सव, शिवाजी महाराज की जयंती, रामनवमी उत्सव और शोभायात्रा, हनुमान जन्मोत्सव सहित अनेकानेक आयोजनों में रोहित धोटे जुडे हैं, अग्रणी रहे र्हैं. उसी प्रकार गौसेवा और हिन्दुत्ववादी कार्यो में हमेशा आगे रहते हैं. हर किसी की सहायता के लिए वे आधी रात को दौड कर जाते हैं. जिसके कारण क्षेत्र में एक सक्षम, युवा कार्यकर्ता की छवि उनकी बनी है.
रवि धोटे की साधी सोच से करते कार्य
रोहित धोटे के चाचा रवि धोटे क्षेत्र के पूर्व नगरसेवक हैं. वे सीधे- सादे कार्यकर्ता के रूप में पहचाने जाते थे. रोहित धोटे भी रवि धोटे समान सिंपल सोच रखते हैं. हर किसी के लिए तत्पर रहते है. सभी की यथोचित मदद करते हैं. अमरावती मंडल से चर्चा दोरान उन्होंने बताया कि वे अपने चाचा रवि धोटे समान लोगों की सहायता करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वे अपने छोटे भाई पीयूष धोटे की पत्नी पूनम पीयूष धोटे को अंबापेठ प्रभाग 13 से चुनाव मैदान में उतारने जा रहे हैं. उनका दावा है कि वे अपने चेहरे पर संपूर्ण दमखम के साथ चुनाव लडेंगे और इस बार प्रभाग में बडा उलटफेर हो सकता है. अब की बार यहां की चुनावी रणनीति कुछ और होने का दावा भी रोहित धोटे ने किया. जमीन स्तर पर रोहित का लोगों तगडा संपर्क सभी मान्य कर रहे हैं. फलस्वरूप 15 जनवरी को होने जा रहे मनपा के आम चुनाव में अंबापेठ- गौरक्षण प्रभाग की दावेदारी सुदृढ होने का दावा भी किया जा रहा है.

Back to top button