यश रोडगे की हत्या का बदला लेने उतारा मंथन को मौत के घाट
मृतक बोरनदी बांध पर पहुंचा था अपनी कथित प्रेमिका के साथ

* हत्याकांड में चार युवकों का समावेश रहने की संभावना, नादगांव पेठ पुलिस कर रही प्रकरण की गहन छानबीन
अमरावती/दि.20 – नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के वालकी रोड स्थित बोर नदी बांध के प्रवेश द्बार के सामने शुक्रवार 19 दिसंबर को दिनदहाडे दोपहर 3.30 बजे के दौरान चार हमलावर युवकों ने मिलकर सातुर्णा निवासी मन्या उर्फ मंथन रविंद्र पालनकर (18) नामक युवक की तीक्ष्ण हथियारों से सपासप वार कर निर्मम हत्या कर दी. इस घटना के कारण पुलिस महकमें में हडकंप मच गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. गत वर्ष अगस्त माह में सातुर्णा परिसर में यश रोडगे की हुई हत्या में मृतक शामिल था. इस कारण यश रोडगे हत्याकांड का बदला लेने के लिए युवकों ने मन्या को मौत के घाट उतारा रहने की चर्चा हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच के दल ने मन्या उर्फ मंथन पालनकर को एक प्रकरण में एक सप्ताह पूर्व ही गिरफ्तार किया था. पश्चात वह जमानत पर बाहर आ गया था. शुक्रवार को सुबह मंथन की हत्या के एक आरोपी ने मैसेज कर उसे वालकी रोड पर बुलाया. बताया जाता है कि मन्या वैसे अपने घर के बाहर बहुत कम निकलता था. लेकिन शुक्रवार को वह मैसेज मिलने के बाद दोपहर 3.30 बजे के दौरान बिना नंबर की स्पोर्ट बाईक से बोरनदी बांध के मुख्य प्रवेशद्बार पर पहुंचा और कुछ समझने के पूर्व ही चार युवकों ने उसे घेरकर गर्दन, पेट और हाथ पर चाकू से सपासप वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद चारों युवक वहां से भाग गए. खून से सनी हालत में मन्या घटनास्थल पर पडा देख वहां से गुजरनेवाले नागरिकों ने घटना की जानकारी नांदगांव पेठ पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही थानेदार दिनेश दहातोंडे अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. फॉरेन्सिक दल भी वहां पहुंच गया था. परिसर की नाकाबंदी कर पंचनामा शुरू किया गया. सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर, क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक मृतक मंथन पालनकर गत वर्ष अगस्त माह में सातुर्णा परिसर में घटित यश रोडगे हत्याकांड में शामिल था. उसी पृष्ठभूमि पर यश रोडगे की हत्या का बदला लेने के मकसद से ही मंथन की हत्या किए जाने की चर्चा परिसर में शुरू थी. दिन दहाडे हुई इस हत्या के कारण कानून सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण हो गया है. नागरिकों में तीव्र असंतोष व्याप्त है. आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने तत्काल परिसर के सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी के आधार पर अलग-अलग दल विभिन्न दिशा में रवाना किए. इस दिल दहला देनेवाले हत्याकांड में आरोपियों के पकडे जाने के बाद सनसनीखेज जानकारी सामने आने की संभावना दर्शायी जा रही हैं.
* अनेक दिनों से मंथन था निशाने पर
यश रोडगे हत्याकांड के बाद मंथन पालनकर अनेक दिनों से आरोपियों के निशाने पर था. लेकिन सातुर्णा और नवाथे परिसर में मन्या उर्फ मंथन का दबदबा रहने के कारण और उसके साथ 8 से 10 युवकों का गिरोह रहने से उस परिसर में मंथन पर हमला करना संभव नहीं था. इस कारण उसे शुक्रवार को मैसेज कर वालकी रोड पर बुलाया गया और उसकी हत्या की गई.
* प्रवेश द्बार पर हत्या, बांध पर रासलीला
बोर नदी बांध के प्रवेश द्बार पर मन्या उर्फ मंथन की हत्या होने के बाद हडकंप मच गया. भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गया. कुछ ही समय में परिसर पुलिस छावनी में बदल गया था. पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर सभी को फटाकर लगाकर चेतावनी दी. यह परिसर अनैतिक कृत्यों का अड्डा बनता जा रहा है. हर दिन सैंकडो प्रेमीयुगल यहां आते हैं. इस कारण अनेक अनुचित घटना परिसर में घटित होने की चर्चा है. इस कारण इस परिसर में कायमस्वरूप पुलिस बंदोबस्त रखने व कडी कार्रवाई करने की आवश्यकता हैं.
* आरोपियोें की दिशा में दल रवाना
मन्या उर्फ मंथन पालनकर की हत्या की जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया. मंथन जिस वाहन से घटनास्थल पर पहुंचा था. उस वाहन के आधार पर उसके मालिक की जानकारी लेकर जांच तेजी से शुरू की गई है. हत्या करनेवाले आरोपियों का पता लगाने के लिए विशेष दल तैयार कर उन्हें रवाना किया गया हैं. पुलिस द्बारा तकनीकि व गोपनीय जानकारी के आधार पर जांच शुरू है. जल्द ही इस हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
– दिनेश दहातोंडे, थानेदार नांदगांव पेठ





