21 दिनों बाद एलायन्स एयर की मुंबई फ्लाइट दोबारा शुरू
‘आईएलएस’ नहीें होने से ‘उडान’ पर ब्रेक, एलायन्स एयर का दावा

* फिर सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही क्यो? उठ रहे सवाल
अमरावती /दि.20 – करीब 21 दिनों के लंबे अंतराल के बाद शुक्रवार 19 दिसंबर को ठीक 2.12 बजे एलायंन्स एयर की मुंबई फ्लाइट अमरावती एयरपोर्ट पर उतरी इसके साथ ही अमरावती- मुंबई हवाई सेवा फिर से शुरू तो हो गई लेकिन यात्रियों की परेशानी कम होने के बजाय नए सवाल खडे हो गए हैं.
फ्लाइट फिलहाल सप्ताह में केवल दो दिन सोमवार और शुक्रवार को ही संचालित की जा रही हैं. जबकि 26 अक्तूबर 2025 के घोषित टाईम टेबल के अनुसार यह सेवा सप्ताह में चार दिन संचालित होनी थीं. एलायन्स एयर ने उडानो में कटौेती और समय परिर्वतन के पिछे विजिबिलीटी की समस्या को कारण बताया हैं. एयरलाइन का दावा हैं कि अमरावती एयरपोर्ट पर इंस्टूमेंट,लायडिंग सिस्टम (आईएलएस) की सुविधा नहीं होनें के कारण उसे बार -बार अपने शेड्यूल में बदलाव करना पड रहा हैं. हालांकि यात्रियों और नागरिक संगठनों का सवाल हैं कि यदि यही कारण है तो, फिर चार दिन की जगह सिर्फ दो दिन ही उडाने क्यो चलाई जा रही हैं? इस पर एलायन्स एयर को स्पष्ट जबाब देना चाहिए.
…तो डीजीसीए से अनुमति ही नहीं मिलती
आईएलएस का कारण बताना एलायन्स एयर के लिए उचीत नहीं हैं. यदि ऐसा ही होता तो डीजीसीए से अनुमति ही नहीं मिलती. नाईट लौडिंग का काम जुलाई -अगस्त 2025 से शुरू हो चुका हैं. और जनवरी के अंतिम सप्ताह तक इसे पूरा कर लिया जाएंगा.
प्रतिनिधि, महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी
क्या हैं ‘आईएलएस’?
इंस्टूमेंट लैडिंग सिस्टम (आईएलएस) एक सटीक रेडियों नेविगेशन प्रणाली हैं. जो विमानों को खराब मौसम या रात के समय सुरक्षित रूप से रनवे तक मार्गदर्शन प्रदान करती हैं. यह प्रणाली विमान को जमीन से लगभग 200 फीट उचाई और रनवे से आधा मील की दूरी तक सटीक दिशा देती हैं. यदि उस स्तर पर भी वनवे दिखाई ने
दे, तो लौडिंग रद्द कर दी जाती हैं. आईएलएस की विभिन्न श्रेणियां न्यूनतम उचाई, रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर) और सुरक्षा मानको के अनुसार डिजाइन की जाती हैं, जिससे कम विजीबीलीटी में भी सुरक्षित लैैडिंग संभव हो पाती हैं.
यात्रियोें की जान खतरे में नहीं डाल सकते
अमरावती एयरपोर्ट पर आइएलएस के बिना 5000 मीटर से कम विजीबीलीटी में लैडिंग जोखिम भरी होती हैं. ऐसे में यात्रियों की जान खतरे में नहीं डाली जा सकती. इसी कारण समय और दिनों में यह बदलाव किया गया हैं.
प्रतिनिधि, एलायन्स एयर
नाईट लैैडिंग की सुविधा भी नहीं
अमरावती एयरपोर्ट पर अब तक नाइट लैडिंग की सुविधा भी उपलब्ध नहीं हैं. जबकि दो दशकों की प्रतीक्षा के बाद 17 अप्रैल 2025 को लोकार्पित हुए बेलोरा (अमरावती) एयरपोर्ट को पूर्ण क्षमता के साथ शूरू करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 3000 मीटर रनवे तैयार करने की स्पष्ट संकल्पना व्यक्त की थीं.





