तेज रफ्तार ट्रक ने दुपहिया को उडाया, बेटे के सामने मां की मौत

नागपुर/दि.20 – तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में युवक के सामने उसकी मां की मृत्यु हो गई. युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दुर्घटना नागपुर शहर के ओबेरॉय सेलीब्रेशन के सामने घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक मुक्सित अहमद अब्दुल गफ्फर शेख (36) नामक युवक गुरूवार को 8 बजे अपनी मां के साथ दुपहिया पर जा रहा था. तब ओबेरॉय सेलीब्रेशन के सामने ट्रक ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मां- बेटे दोनों दुपहिया से नीचे गिरे. गंभीर रूप से घायल रहने के बाद भी मुक्सित अहमद अपनी मां को उठाकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





