लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला मुख्य अतिथि

श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति का अमृत जयंती वर्ष समारोह

* आयेंगे देश विदेश के कई मान्यवर, उद्योगपति
* अध्यक्ष वसंत बाबू मालपानी द्बारा पत्रकार परिषद में जानकारी
* 750 यूनिट रक्त एकत्र करने का भी मानस
अमरावती/ दि. 20- श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति का अमृत जयंती वर्ष समारोह आगामी 3 से 6 जनवरी दौरान आयोजित किया गया है. मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला रहने की जानकारी आज दोपह आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष वसंत बाबू मालपाणी ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति ने अपने शानदार 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस सुनहरे मौके पर, संस्था का अमृत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है और यह समारोह संस्था के लंबे समय से चले आ रहे शिक्षण कार्यों की परंपरा का परिचायक होगा. मालपानी ने बताया कि विविध क्षेत्र के अनेक गणमान्य चार दिवसीय मुख्य समारोह में बतौर अतिथि और वक्ता तथा मार्गदर्शक के रूप में गरिमा बढायेंगे. जिनमें अयोध्या राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि तथा डी मार्ट के सर्वेसर्वा रमेश दम्माणी के साथ राज्य शासन के मंत्रीगण का समावेश हैं.
भागीरथी देवी राठी ने दी जमीन और राशि
वसंत बाबू मालपानी ने बताया कि संस्था का बीज सेठ राय बहादुर गणेशदासजी राठी की पत्नी श्रीमती भागीरथी देवी राठी ने 18 जून, 1950 को छात्रालय समिति शुरू करने के लिए 50 हज़ार रुपये और 185 एकड़ ज़मीन दान करके बोया था. अपने संचालन के 75वें साल में, संस्था ने 21 स्कूलों और कॉलेजों के ज़रिए दस हज़ार छात्रों को पढ़ाया और संस्कारित किया है और अच्छे नागरिक तैयार किए हैं. संस्था केवल शैक्षणिक ही नहीं बल्कि खेल, समाज सेवा, साहित्य और संस्कृति आदि की शिक्षा भी प्रदान करती है. इस संस्था ने खेल के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है. इस संस्था ने कई नेता, इंजीनियर, डॉक्टर और बुद्धिमान नागरिक दिए हैं.
भव्य दिव्य आयोजन के गरिमामय अतिथि
संस्था का अमृत महोत्सव समारोह 3 जनवरी से 5 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है. इसभव्य दिव्य आयोजन के लिए श्री ओमजी बिड़ला माननीय अध्यक्ष, लोकसभा,श्री गोविंददेव गिरिजी कोषाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या,पंकजजी भोयर मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग, महाराष्ट्र राज्य, नितिनजी गडकरी केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग, प्रशांतजी पोल लेखक और निदेशक, दिशा कंसल्टेंट्स, रमेशजी दमानी भूतपूर्व अध्यक्ष और निदेशक, एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (डी-मार्ट), श्रीमती रेखाजी राठी नैशनल प्रेसिडेंट, ऑल इंडिया माहेश्वरी महिला संघटन, अनुरागजी अंग्रीश प्रेसिडेंट और ज़ोनल हेड, आदित्य बिड़ला अल्ट्राटेक, त्रिभुवनदासजी काबरा प्रेसिडेंट, आर.आर. केबल ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़, सीए संजयजी मालपानी डायरेक्टर, मालपानी ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज़, संगमनेर, डॉ. ज्ञानवत्सलजी स्वामी लाइफ़ कोच और जाने-माने स्पीकर, बी. ए. पी. एस. स्वामीनारायण संस्था, पी. पी. स्वामी(स्वामीनारायण संस्था), एडवोकेट एस. के. जैन प्रेसिडेंट, एस. पी. एम. और वेलिंगकर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, संजयजी मालपानी डायरेक्टर, नेटसर्फ कम्युनिकेशंस (प्राइवेट) लिमिटेड, पुणे और कई दूसरे बड़े लोग मौजूद रहेंगे. इस प्रोग्राम को बड़ी हस्तियां गाइड करेंगी.
कृष्णलीला और ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष प्रस्तुति
मालपानी ने बताया कि समारोह दौरान कृष्ण लीला, ऑपरेशन सिंदूर, अलग-अलग राज्यों की कलाकृतियों को दिखाने वाले लोक नृत्य, गरबा, गोंधल, घूमर जैसे रंगारंग प्रोग्राम की एक सीरीज़ होगी. अपनी समाज सेवा की ज़िम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए, संस्था ने 22 से 28 दिसंबर 2025 तक एक बड़ा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया है. संस्था का मकसद कमसे कम 750 ब्लड यूनिट इकट्ठा करना है. इसके लिए संस्था के अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजों में ब्लड डोनेशन के बारे में जागरूकता और बढ़ावा दिया जा रहा है. संस्था ने हम सभी से अपील की है कि ब्लड डोनेट करके समाज का सहयोग करें. प्रेस वार्ता में प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया, महेंद्र भूतडा, ओम प्रकाश नावंदर, डॉ. आभा लाहोटी और अन्य की उपस्थिति रही. अमृत महोत्सव समारोह को सफल करने संस्था के सभी पदाधिकारी और सभासद जुटे हैं. आयोजन में आमंत्रितों से अवश्य उपस्थित रहने का अनुरोध भी अध्यक्ष वसंतबाबू मालपानी और समस्त श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति ने किया है.

Back to top button