बडनेरा के वैभव वाठ की बुलढाणा में मृत्यु

मलकापुर रोड पर झपटा काल

* सडक दुर्घटना से बडनेरा शहर में शोक
अमरावती/ दि. 20- जूनी बस्ती बडनेरा के निवासी और अत्यंत कर्तव्यदक्ष, मिलनसार व लगनशील युवक वैभव सुरेश वाठ (38) की शुक्रवार दोपहर बुलढाणा- मलकापुर मार्ग की भीषण दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से संपूर्ण बडनेरा में शोक व्याप्त हो गया है. एक परिश्रमी और जिम्मेदार युवक असमय काल का ग्रास बन जाने की भावना लोगों ने व्यक्त की है. जूनी बस्ती के स्मशान घाट पर शनिवार दोपहर बाद वैभव वाठ का अंतिम संस्कार किया गया तो उपस्थित अनेक के नेत्र सजल हो गये थे.
जानकारी के अनुसार वैभव वाघ के पीछे पत्नी, माता-पिता, दो संतानें और भाई सहित परिवार है. वैभव बुलढाणा की निजी कंपनी में इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहे थे. अपने कार्य के प्रति प्रामाणिक और परिश्रमी वैभव कुछ माह से बुलढाणा में ही रह रहे थे. शुक्रवार को कार्यवश मलकापुर गये वैभव के दुपहिया से लौटते समय घाट के मोड पर अप्पे वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे वैभव बुरी तरह जख्मी हो गये. दुर्घटना की खबर लगते ही स्थानीय लोगो ने वैभव वाठ को बुलढाणा के अस्पताल में लाया. उपचार प्रारंभ होने से पहले ही काल ने वैभव को ग्रस लिया.
शुक्रवार देर रात उनका पार्थिव बडनेरा लाया गया. मालीपुरा स्थित निवास से शनिवार दोपहर अंतिम यात्रा निकाली गई. बडी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में मौजूद रहे.

Back to top button