एमपी से आ रही लाखों रुपए की विदेशी शराब पकडी
एक्साईज विभाग की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

* मोर्शी तहसील के सालबर्डी के पाला मार्ग की घटना
अमरावती/दि.20-चुनावी आदर्श आचारसंहिता, नववर्ष और क्रिसमस निमित्त मध्यप्रदेश में निर्मित तथा महाराष्ट्र राज्य में प्रतिबंधित रही विदेशी शराब तस्करी पर राज्य उत्पादन शुल्क के विभागीय उडन दस्ते ने मोर्शी तहसील के सालबर्डी से पाला मार्ग पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 36 हजार 680 रुपए की विदेशी शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमरावती के मसानगंज निवासी राम भगवानदास अहेरवार (28) और अकोला के अकोटफैल निवासी प्रथम गौतम धाडसे (20) हैं.
जानकारी के मुताबिक राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के निरीक्षक एमपी चिटमटवार के नेतृत्ववाले विभागीय उडन दस्ते के दुय्यम निरीक्षक एस.ए. वानखडे, जवान बी. डी. थारोत, पी.आर. भारती, ए.एम. भगत, ए.एस. हिवराले के दल ने अभियान के तहत सालबर्डी से पाला मार्ग के सतपुडा शाला के पास पुल पर 17 दिसंबर को अवैध रूप से मध्यप्रदेश निर्मित तथा महाराष्ट्र राज्य में प्रतिबंधित विदेशी शराब भारी मात्रा में आने की जानकारी मिलने पर एक संदिग्ध वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली तब रॉयल स्टैग की 180 मिली लीटर की 95 बोतल, मॅकडॉल्स नं.1 की 48 बोतल , ऑफिसर चॉईस की 48 बोतल तथा 90 मिली लीटर की आयकॉनीक विस्की की 96 बोतल ऐसे कुल 56 हजार 680 रुपए मूल्य की शराब और दुपहिया वाहन सहित कुल 1 लाख 36 हजार 680 रुपए का माल जब्त कर लिया. मामले की जांच आगे जारी हैं.





