गुंडे – बदमाशों पर टूट पडो
सीपी राकेश ओला के साफ निर्देश

* मैं कैबिन में बैठनेवाला सीपी नहीं
* गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
अमरावती/ दि. 20-पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने गत रात की शंकर नगर एकनाथपुरम की तोडफोड की घटना को कानून व्यवस्था के लिए सीधे चुनौती मानते हुए शहर के तमाम गुंडे बदमाशों पर टूट पडने के निर्देश मातहतों को दिए. उपद्रव के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ओला ने बताया कि उन्होंने कडी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. ओला ने स्पष्ट कर दिया कि वे केबिन में बैठनेवाले सीपी नहीं हैं. सडक पर उतरकर गुंडागर्दी के खिलाफ और अपराधियों के विरूध्द कडी व तत्पर कार्रवाई के हिमायती हैं.
ऑन रोड सक्रिय
सीपी ओला ने कहा कि ऑन रोड सक्रिय रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे. आम नागरिकों पर किसी भी प्रकार की गुंडा गर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षकों को तलब किया है. उन्हें निर्देश दिया है कि शहर में आतंक मचाने वालों, दादागीरी करनेवालों और गैंग चलानेवालों पर तुरंत टूट पडें. राजापेठ इलाके में हुई उपद्रव की घटनाओं और दुकाने जबरन बंद कराने के मामलों में पुलिस ने कडी कार्रवाई की है. आयुक्त राकेश ओला खुद रात भर राजापेठ क्षेत्र में ठहरे तथा स्थिति पर नजर रखी.
घरों में घुसकर निकाला आरोपियों को
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीपी ओला के सख्त निर्देश से अधिकारियों ने तोडफोड करनेवालों और दुकाने बंद करानेवालों को उनके घरों घुसकर निकाला गया. गिरफ्तार किया गया. अपराध शाखा को साफ कह दिया गया है कि शहर में दादागीरी या आतंक फैलाने की कोशिश को तुरंत कुचल दिया जाए. ओला ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है. अपराधियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा. यह कार्रवाई शहर मेें अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पुलिस ने गत रात की हिंसा में लिप्त एक दर्जन से अधिक आरोपियों को दबोचा है.





