यवतमाल में बाघ की हादसे में मृत्यु

वणी- घुग्गुस मार्ग पर दुर्घटना

* अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, नर बाघ का शव देखने उमडे लोग
यवतमाल/ दि. 20 – विदर्भ की शान माने जाते बाघ पर भी हादसों की आफत बनी हुई है. गुजरते अंग्रेजी वर्ष 2025 ने जाते-जाते एक और बाघ को जंगल प्रेमियों से छीन लिया. जब आज सबेरे वणी-घुग्गुस मार्ग पर शिरपुर के पास सडक हादसे में नर बाघ की जान चली गई. हादसे के बाद मौके पर तमाशबीनों का जमावडा हो गया था. लोग अपने आपको वन्यजीव प्रेमी बताते हुए मोबाइल हैंडसेट से बेशर्मी से वीडियों बना रहे थे.
जानकारी के अनुसार वेस्टर्न कोल्ड लिमिटेड की शिरपुर कोयला खदान के पास यह हादसा हुआ. अज्ञात वाहन ने लगभग 3-4 वर्ष आयु के नर बाघ को यमलोक पहुंचा दिया. सडक हादसे में बाघ की मौके पर ही जान चली गई. लोगोें का अंदाज है कि देर रात दुर्घटना हुई होगी.
आज सबेरे बाघ की सडक दुर्घटना में मृत्यु का समाचार सुनते ही वनाधिकारी मौके पर पहुंचे. वणी वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ के शव का निरीक्षण कर उसकी उम्र आदि का अंदाज व्यक्त किया. पशु संवर्धन विभाग के चिकित्सक और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे थे. उसी प्रकार लोगों की भी भारी भीड एकत्र हो गई थी. हाल ही में सडक और रेल दुर्घटना में बाघ के मारे जाने की यह सातवी आठवीं घटना हैं. जिस पर वन्यजीव प्रेमियों ने दु:ख और क्रोध व्यक्त किया है.

Back to top button