रितेश नेभनानी राजापेठ प्रभाग से बीजेपी दावेदार

महापालिका चुनाव 2025

* स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्र में किए हैं भरपूर काम
* युवा, नया चेहरा पब्लिक में भी पापुलर
अमरावती/ दि. 20-भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष तथा प्रसिध्द समाजसेवी नानकराम नेभनानी के सुुपुत्र रितेश नेभनानी ने अमरावती महापालिका के प्रभाग 18 राजापेठ से बीजेपी की ड सीट की उम्मीदवारी चाही है. उनके सामाजिक व स्वास्थ्य क्षेत्र के भरपूर कार्यो को देखते हुए उनकी दावेदारी मजबूत बताई जा रही है. उन्होंने क्षेत्र में भाजयुमों की 4 शाखाओं का शुभारंभ करवाया. उसी प्रकार अनेक स्वास्थ्य जांच शिविर व सामाजिक उपक्रम लिए हैं. युवाओं का अच्छा जत्था रितेश नानकराम नेभनानी के साथ होने से भाजपा में उनकी दावेदारी को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.
प्रशासन से समन्वय और करवाए लोगों के काम
रितेश नेभनानी हर समय उपलब्ध रहते हुए लोगों के कार्य हेतु तत्पर है. उन्होंने सामाजिक उपक्रमों के अलावा वक्त जरूरत लोगों की सहायता की है. उसी प्रकार प्रशासन से भी तालमेल रखकर सामान्य लोगों के विविध कार्य करवाए हैं. प्रत्येक समाज और हर वर्ग के साथ रितेश नेभनानी का संवाद है. उन्होने मौसम को देखते हुए भी जरूरतमंदों की हर समय सहायता की है. फिर वह गर्मी का सीजन हो या वर्तमान कडाके की सर्दी का. लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने में भी रितेश नेभनानी आगे रहे हैं.
योग शिविर और सत्र
रितेश नेभनानी ने लोगों को फिटनेस एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया है. इसके लिए योग शिक्षकों द्बारा सत्र, झूंबा, फिटनेस गेम्स, प्रतियोगिता के बहुतेरे आयोजन उन्होंने किए हैं. उसी प्रकार हेल्दी स्नेैक्स और ज्यूस की व्यवस्था करते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने प्रेरित किया है. स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कई स्थानों पर डस्टबीन भी लगवाए हैं.

Back to top button